खट्टर ने कहा पेंशन से दिवालिया हो जाएगा देश, लोगों ने कहा- छोड़ क्यों नहीं देते पेंशन
अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने और आलोचना को दावत देने वाले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बार ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ही लताड़ लगा दी।
खट्टर ने ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की आलोचना करते हुए कहा कि अगर इसे लागू किया गया तो देश दिवालिया हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की सिर्फ़ घोषणाएं की जाती हैं लेकिन इसे सिर्फ़ संसद में ही पास कराया जा सकता है।
सीएम खट्टर ने कहा, ”अभी मेरे पास कल ही एक व्हाट्सऐप ग्रुप आया है। उसमें केंद्र के एक अधिकारी ने स्पष्ट लिखा था कि अगर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया तो 2030 तक देश दिवालिया हो जाएगा।”
उन्होंने कहा, ”बिना संसद के इसे कोई लागू नहीं कर सकता. राजस्थान ने भी इस विषय को वापस ले लिया कि हम नहीं कर सकते। घोषणा तो एक राजनीतिक घोषणा होती है। आपको मनमोहन सिंह जी का 2006 का बयान सुनना चाहिए था। वो प्रधानमंत्री जैसे भी थे लेकिन अर्थशास्त्री अच्छे थे।”
#WATCH | "Yesterday I got a message on Whatsapp where a Central govt official said that if the Old Pension Scheme (OPS) is implemented then the country will go bankrupt by 2030," says Haryana CM Manohar Lal Khattar in Chandigarh(02.02) pic.twitter.com/d2RmHFaZjR
— ANI (@ANI) February 2, 2023
लोगों ने कहा- छोड़ क्यों नहीं देते अपनी पेंशन
एएनआई न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर पर खट्टर के इस बयान की एक वीडियो क्लिप लगाई और उसके बाद लोगों ने खट्टर को आड़े हाथों लिया। लोगोंने कहा कि अगर ओपीएस से इतनी ही दिक्कत है तो सारे नेता, जो कई कई पेंशन एकसाथ उठा रहे हैं, वो छोड़ क्यों नहीं देते।
डॉ. किशोर मिश्रा ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है, “जी! यदि आपको तथा@BJP4Indi a को देश की इतनी चिंता है तो आप सभी विधायक और सांसद पुरानी पेंशन छोड़ क्यों नहीं देते? क्या नेताओं के दो-दो,तीन-तीन पेंशन से देश दीवालिया नहीं होगा? आप सभी नेता इतना दोगलापन कहाँ से लाते हैं?”
एक अन्य यूज़र करतार सिंह ने लिखा है, “कर्मचारी बेचारा 60 साल तक सेवा करता है और यह लोग केवल एक दो बार चुनकर आते हैं फिर भी जितने बार चुनते हैं उतनी बार इनको अलग-अलग पेंशन मिलती है वह भी पुरानी पेंशन उनकी पेंशन से देश दिवालिया नहीं हो रहा है और कर्मचारियों की पेंशन से दिवालिया हो जाएगा देश आने दो चुनाव।”
उन्होंने एक अन्य जवाब में उन्होंने लिखा है, “हारने के लिए तैयार रहो यही बातें हिमाचल का सीएम बोल रहा था आपके ज्यादा दिन नहीं बचे हैं आप तो टेंशन लेते रहना बस कर्मचारियों से ही देश दिवालिया हो रहा है।”
इंजीनियर वीके यादवन ने लिखा है, “क्या सिर्फ कर्मचरियों को पेंशन देने से भारत बैंक करप्ट होगा, मननियों को पेंशन देने से नही?????”
शिवानंद सिंह ने लिखा है, “सारे mla mp से वापस लो OPS, हम bankrupt नहीं होना चाहते , अगर नहीं तो बीजेपी को हटाओ।”
ये भी पढ़ें-
- हिमाचल में OPS की बहाली, केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा
- पुरानी पेंशन स्कीम: MP में कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, पेंशन महाकुंभ में जुटे 20,000 कर्मचारी
हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम लाने को लेकर आगाह किया था। आरबीआई ने इससे बिना फंड वाली देनदारियों के बढ़ने को लेकर चिंता जताई थी।
कांग्रेस के चहेते और प्लानिंग कमिशन डिप्टी केचेयरमैन रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने तो इसे सबसे बड़ी रेवड़ी करार दिया है।
इससे पहले राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने केंद्र सरकार को ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू करने के फ़ैसले की जानकारी दी थी।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें