नूंह के मुस्लिम व्यक्ति की गुरुग्राम में हत्या, परिवार ने मॉब लिंचिंग की आशंका जताई
हरियाणा के नूंह के टपकन गांव के रहने वाले रज्जाक खान का शव शुक्रवार को गुरुग्राम में पाया गया. शव मिलने के बाद रज्जाक खान के घर में कोहराम मच गया, उनके परिवार का आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है.
परिवारवालों का कहना है की भीड़ द्वारा घेर कर उनकों पीटा गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
परिवार के सदस्यों ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि “रज्जाक खान माल ढुलाई वाला वाहन चला कर परिवार का खर्च चलाते थे. दो दिन पहले एक व्यापारी की बकरियों को गुरुग्राम पहुँचाने गए थे और वही पर ये घटना उनके साथ घटी.”
रज्जाक खान के बड़े बेटे शाकिर खान ने मिडिया से फोन पर बात करते हुए बताया की ” उनका फोन लगातार रिंग कर रहा था लेकिन फोन का जवाब नहीं मिल रहा था. हम पूरी रात उनसे संपर्क करते रहे लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया और अगले दिन गुरुग्राम से उनका शव बरामद हुआ. वो एक साधारण आदमी थे,चार पहिया वाहन चला कर अपनी आजीविका चलाते थे”.
परिवार के एक सदस्य मुइनुद्दीन ने बताया कि “परिवार को तलाशी के दौरान उसका शव मिला और उसका ऑटो-रिक्शा मार्वल मार्केट में हीरो होंडा चौक के पास मिला”.
मालूम हो की मेवात क्षेत्र से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लगातार ऐसे हिंसा सहित इस्लामोफोबिक हमलों की एक श्रृंखला देखने को मिल रही है.
वही गुरुग्राम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक निष्कर्षों से संकेत मिला है कि यह हत्या का मामला है.
पुलिस का कहना है की “ये तो तय है की ये हत्या का मामला है ,लेकिन मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक शव परीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ही हम आगे की जाँच की दिशा तय करेंगे”.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें