मुजफ़्फ़रनगर वायरल वीडियोः टीचर क्लास के बच्चों से ही पिटवा रही 7 साल के मुस्लिम बच्चे को

मुजफ़्फ़रनगर वायरल वीडियोः टीचर क्लास के बच्चों से ही पिटवा रही 7 साल के मुस्लिम बच्चे को

यूपी के मुजफ़्फ़रनगर जिले के एक स्कूल में मुस्लिम स्टूडेंट को क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाने का टीचर का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है।

बीबीसी के अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर के ज़िलाधिकारी अरविंद मलप्पा ने कहा है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। अगर यह वीडियो सही पाया गया तो क़ानून के हिसाब से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में छात्र खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है और क्लास के अन्य छात्र उसके मुंह पर एक-एक करके तमाचा मार रहे हैं।

इसमें शिक्षिका ये कहती हुई साफ़़ सुनाई दे रही है कि, “ये जो मोहम्डन बच्चे (मुस्लिम बच्चे) हैं, इनकी मां बाहर चली जाती है, जिससे इनकी पढ़ाई खराब हो जाती है।”

इसी बीच वो बच्चों से छात्र को जोर से मारने के लिए भी कहती नज़र आ रही हैं।

https://twitter.com/zoo_bear/status/1695080844879421468

पीड़ित मुस्लिम छात्र के पिता इरशाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, “बच्चों का मैडम ने आपस में विवाद कराया। हमने आपस में समझौता कर लिया है। मैडम ने हमारी फीस वापस कर दी है और अब हम अपने बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे।”

पूरे मामले में सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर का कहना है कि, “वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कराई गई है। महिला शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को दूसरे बच्चे से स्कूल का काम ना करने पर पिटवाया जा रहा है। वीडियो में महिला शिक्षिका द्वारा कुछ आपत्तिजनक बातें भी बोली जा रही हैं।”

https://twitter.com/susheelshinde98/status/1695099824461541584

क्या है पूरा मामला?

जो वीडियो वायरल हुआ है, वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल का है। इस स्कूल को चलाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी है।

इस वीडियो के सामने आने और हंगामा मचने के बाद टीचर ने पुलिस के सामने माफी मांगी है। बच्चे के पिता इरशाद ने कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

बच्चे को जो सदमा पहुंचा  है और एक समुदाय के ख़िलाफ़ जिस तरह की नफ़रत ज़ाहिर की गई है, उसके ख़िलाफ़ पुलिस क्या कार्रवाई करेगी, ये वही बता सकती है।

सोशल मीडिया पर #ArrestTriptaTyagi ट्रेंड करने लगा

मुस्लिम छात्र को टीचर द्वारा पूरी क्लास से पिटवाने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ArrestTriptaTyagi हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

शुक्रवार शाम आठ बजे तक यह हैशटैग टॉप पर था और देर रात तक लोग टीचर की गिरफ़्तारी की मांग करते रहे।

आज कल मोहब्बत की दुकान खोले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा की और लिखा, “ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।”

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना एक वीडियो बयान जारी किया और कहा कि “ग़ुस्सा ये सोच कर आ रहा है कि उस असहाय अबोध मन पर इसका क्या असर हुआ होगा. क्या वो बच्चा इस सदमे से कभी उबर पाएगा? धर्मांन्धता की नफ़रत और ज़हर कहाँ तक फैल गया है? इस हैवान औरत की जगह सिर्फ़ और सिर्फ़ जेल है. सूबे के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी कार्यवाही कीजिए।’

पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने लिखा, “ये कैसी शैतान हैवान टीचर है? मुस्लिम छात्र को ग़ैर मुसलमान छात्राओं से थप्पड़ मारने को बोल रही है। कृपया इसका नाम और कहाँ की घटना हैं बतायें इस मामले में मानवाधिकार आयोग तथा अल्पसंख्यक आयोग में ले जाएँगे। ऐसे हैवानों की एक ही जगह है जेल।”

https://twitter.com/SitaMaa02/status/1695116856041132133

एक्स हिंदू अनिका नाम के हैंडल ने तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है और उसमें सिर्फ इतना लिखा है कि हिंदुत्व टीचर और उसके शिष्य। उसके नीचे जेएनयू में छात्रों पर हमला करने वाली एबीवीपी गुंडा गिरोह की सदस्य कोमल शर्मा, शाहीनबाग़ में पिस्तौल लेकर प्रदर्शनकारियों को धमकाने वाला कपिल, दो मुस्लिम नौजवानों को जिंदा जलाने के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर और उत्तरपूर्वी दिल्ली में दंगा भड़काने वाला बीजेपी नेता कपिल शर्मा की तस्वीरें लगाई गई हैं।

https://twitter.com/SurrbhiM/status/1695118712255234460

सुरभी नामके एक ट्विटर हैंडल से उस टीचर की तस्वीर और महाराष्ट्र में रेलवे पुलिस के उस सिपाही की तस्वीर लगाई गई है जिसने ट्रेन में चुन चुन कर तीन मुसलमानों की हत्या कर दी। इस पर लिखा है कि इन दोनों में क्या समानता है, अंदाज़ा लगाईए!

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.