बेलसोनिका यूनियन के पदाधिकारियों को थाने में बुलाया गया
हरियाणा के मानेसर स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलसोनिका की मज़दूर यूनियन के पदाधिकारी अजीत सिंह को बीते मंगलवार, 16 फ़रवरी को आईएमटी मानेसर स्थित सेक्टर 7 के थाने में बुलाया गया।
यूनियन द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने उनको बताया की संस्था के एक लाइन इंचार्ज व एक शिफ्ट इंचार्ज ने यूनियन के पदाधिकारियों व खासतौर पर अजीत सिंह के खिलाफ एक लिखित शिकायत बीते 11 फ़रवरी को दर्ज कराई गई है।
दरअसल, बेलसोनिका यूनियन और प्रबंधन में बीच बीते लम्बे समय से तनाव चल रहा है। यूनियन का आरोप है प्रबंधन लगातार मज़दूरों की छंटनी करने का प्रयास कर रहे हैं।
लिखित शिकायत में अजीत सिंह पर आरोप लगाया गया है कि अजीत सिंह ने 09.02.2023 को लाईन इंचार्ज व शिफ्ट इंचार्ज के साथ दुर्व्यवहार किया था।
ये भी पढ़ें-
- बेलसोनिका: ठेका मज़दूर को यूनियन सदस्य बनाने का मामला इतना तूल क्यों पकड़ा?
- बेलसोनिका : यूनियन की सदस्यता रद्द करने के विरोध में प्रगतिशील महिला केंद्र और मजदूरों के परिवार की महिलाओं व बच्चों ने निकाला जुलूस
जबकि यूनियन का आरोप है कि लाइन इंचार्ज द्वारा एक वर्कर के ऊपर उत्पादन का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही प्रोडक्शन रिपोर्ट में लाइन इंचार्ज के अनुसार उत्पादन लिखने के लिए बोला जा रहा था।
यूनियन का कहना है कि इस तरह से प्रबंधन द्वारा यूनियन पदाधिकारियों के ऊपर पुलिस प्रशासन का दबाव बनवाया जा रहा है। मजदूरों की छोटी-छोटी गलतियों कमियों आदि के कारण, चेतावनी पत्र, कारण बताओ नोटिस, आरोप पत्र व बर्खास्तगी पत्र आदि देकर मजदूरों को डराने का काम किया जा रहा है।
बेलसोनिका यूनियन ने मैनेजमेंट के ऊपर मज़दूरों और यूनियन को परेशान करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट वर्कर्स व यूनियन को परेशान करना चाहती।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)