मोनू मानेसर के समर्थन में मानेसर में पंचायत, पुलिस को दी गई चेतावनी
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले नासिर और जुनैद अपहरण कर हत्या करने के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में मंगलवार को मानेसर में पंचायत हुई।
पंचायत में जुटे लोगों ने राजस्थान पुलिस को मोनू मानेसर को ‘अपने रिस्क’ पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी।
बजरंग दल और कट्टर हिन्दू संगठनों द्वारा आयोजित इस पंचायत में मोनू मानेसर को हिंदू गौरव बताया गया।
इस बीच, ग्रामीणों ने दावा किया कि मोटरसाइकिल पर दो “पुलिसकर्मी” मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर के घर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें भगा दिया गया।
द प्रिंट के मुताबिक, हिंदू संगठन के नेता कुलभूषण भारद्वाज ने गुड़गांव पुलिस को चेतवानी देते हुए कहा, “गुड़गांव पुलिस को आश्वस्त करना चाहिए कि मोनू मानेसर के परिवार को छुआ नहीं जाएगा। बिना पूर्व सूचना के कोई भी पुलिस वाला उनके घर नहीं जाएगा।”
- गुड़गांव में बजरंग दल ने फिर से मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने से रोका
- गुड़गांव के पांच सितारा अस्पतालों का करो बहिष्कार तो जानें, ठेले खोमचे वालों का बॉयकॉट कहां की बहादुरी? – नज़रिया
पंचायत में मोनू मानेसर के परिवार की सुरक्षा के लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई।
जहां एक तरफ बीते पांच दिनों से फरार मोनू मानेसर को हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों की पुलिस ढूंढ रही है वहीं पंचायत के आयोजकों का दावा है कि आरोपी मोनू मानेसर फरार नहीं है और जब भी प्रशासन बुलाएगा वह हाजिर हो जाएगा।
गौरतलब है कि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर के ऊपर आरोप है कि उसने बीते 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी क्षेत्र में जुनैद और नासिर को ज़िंदा जलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
राजस्थान पुलिस ने इस हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तर किया है जिसमें से तीन हरियाणा पुलिस के मुखबिर बताये जा रहे हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें