तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षकों की हड़तालः शिक्षकों को समर्थन देने वाले स्टालिन भूल गए अपना वादा

तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षकों की हड़तालः शिक्षकों को समर्थन देने वाले स्टालिन भूल गए अपना वादा

(प्रमिला कृष्णन की यह कहानी यह कहानी बीबीसी तमिल में 6 अक्टूबर को प्रकाशित हुई। हम यहां साभार प्रकाशित कर रहे हैं। सं.)

तमिलनाडु के कई सरकारी स्कूल माध्यमिक शिक्षक वेतन विसंगति के समाधान की मांग को लेकर पिछले सप्ताह से चेन्नई में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

चेन्नई के एग्मोर टीबीआई परिसर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को आठवें दिन (5 अक्टूबर) पुलिस ने तितर-बितर करने की कोशिश की और उन्हें जबरन बसों में भरकर चेन्नई के बाहरी इलाके चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम ले जाकर और कई घंटों तक हिरासत में रखा गया।

एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विरोध प्रदर्शन में शामिल कई शिक्षकों ने अपने साथ बुरा व्यवहार की शिकायत की।

गुरुवार को सुबह-सुबह जिस तरह से प्रदर्शनकारी शिक्षकों को डीपीआई परिसर से जबरन बाहर निकाला गया, उस पर एआईएडीएमके, डीएमडीके और बीजेपी सहित विपक्षी दलों ने एक बयान जारी कर कहा कि शिक्षक सड़क पर सो रहे थे, उन्हें बसों में ठूंस कर भेजा गया।

मौजूदा जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा सचिव ककरला उषा से बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वे अगले सोमवार (9 अक्टूबर) से काम पर लौट आएंगे।

35000 शिक्षक सात दिन से धरने पर थे

तमिलनाडु के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 35,000 से अधिक माध्यमिक शिक्षक कार्यरत हैं। 31 मई 2009 के बाद लगभग 20,000 शिक्षकों की नियुक्ति की गयी।

31 मई 2009 से पहले नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों को 8,370 रुपये और उसके बाद नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों को 5,200 रुपये मूल वेतन दिया जाता है.

इसका मतलब यह है कि 1 जून 2009 से नियुक्त लगभग 20,000 शिक्षकों को उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में कम वेतन दिया जा रहा है।

समान कार्य एवं समान पद वाले माध्यमिक शिक्षकों के बीच अलग-अलग मूल वेतन निर्धारित किये जाने से वेतन विसंगति उत्पन्न हो गयी है.

ज्ञात हो कि डीएमके ने 2021 के चुनाव घोषणापत्र में माध्यमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति की समस्या का समाधान करने और प्रभावित 20,000 शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की तरह समय पर वेतन का भुगतान करने का वादा किया था।

माध्यमिक शिक्षक संघ की शिक्षिका संगीता का कहना है कि लेकिन डीएमके के सत्ता में आने के बाद, बार-बार याद दिलाने के बावजूद वादा पूरा नहीं किया गया। 

संगीता ने कहा, ”डीएमके के सत्ता में आने के बाद भी शिक्षकों ने वेतन विसंगति जारी रहने को लेकर कई बार याचिका दायर की है. हमने 2023 में सरकार को तीन बार याद दिलाया. इसके अलावा, हम पिछले 5 सितंबर से विरोध बैज पहनकर स्कूल गए। जैसा कि हमने सरकार को पहले ही सूचित कर दिया था, 28 सितंबर को हमारे संघ के लगभग 7,000 सदस्य डीपीआई इकट्ठा हुए। हमने भूख हड़ताल में भी हिस्सा लिया. लेकिन हमारी जायज मांग का समाधान नहीं हुआ है।”

विरोध प्रदर्शन में 300 शिक्षक बीमार, शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

पहले दो दिनों तक लगातार नारेबाजी करने वाले शिक्षकों ने डीपीआई परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे सरकार द्वारा संचालित ‘संख्यात्मकता’ प्रशिक्षण में भाग नहीं लेंगे।

विरोध प्रदर्शन के तीसरे और चौथे दिन, कुछ शिक्षकों के बीमार पड़ने के बाद लगभग 300 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद वे फिर से प्रदर्शन में लौट गए।

इसके बाद पांचवें दिन स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश से चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर शिक्षकों ने अपना आंदोलन जारी रखा।

मंत्री ने उस समय कहा था कि चूंकि यह एक वित्तीय समस्या है, इसलिए इसे तुरंत हल नहीं किया जा सकता है और इसका समाधान खोजने के लिए वित्त और स्कूल शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों की एक समिति बनाई जाएगी।

लेकिन, पहले ही इसी तरह की एक समिति गठित की जा चुकी है और इससे कोई समाधान नहीं निकला है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव जे. रॉबर्ट ने कहा कि “जब हमने दिसंबर 2022 में विरोध किया, तो मंत्री ने हमें बताया कि तीन सदस्यीय समिति बनाई जाएगी और वेतन विसंगति का समाधान किया जाएगा। इसके बाद हमने आंदोलन छोड़ दिया और काम पर लौट आये. लेकिन जनवरी 2023 में गठित समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. मंत्री का कहना है कि अब दोबारा कमेटी गठित की जाएगी और तीन महीने बाद रिपोर्ट के आधार पर समाधान निकाला जाएगा.”

रॉबर्ट ने कहा, ”हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते।”

पुलिस ने बसों में भरकर शिक्षकों को धमकाया

विरोध के 8वें दिन (7 अक्टूबर) सुबह-सुबह, शिक्षकों को अलग अलग ग्रुपों में चेन्नई शहर के विभिन्न इलाकों में हिरासत में रखा गया। अधिकांश महिला शिक्षकों ने कहा कि सामुदायिक कल्याण केंद्र में शौचालय साफ नहीं थे और पीने का पानी भी नहीं था।

विरोध प्रदर्शन में उनके साथ बुरा व्यवहार किए जाने का दावा करने वाली शिक्षिका यशोदा ने कहा कि ‘गुरुवार शाम को पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले शिक्षक समाज कल्याण केंद्र छोड़ सकते हैं। हमारे संघ ने निर्णय लिया कि महिला शिक्षक शहर लौट सकती हैं और सुरक्षा के लिए कुछ पुरुष शिक्षक उनके साथ रहेंगे। यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के नेता चेन्नई में ही रहेंगे और समझौते के बाद वापस आएंगे।’

उन्होंने कहा कि लेकिन गुरुवार की रात, पुलिस हमें जबरदस्ती चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ले आई और दूसरी बस में बिठा दिया और हमारी सुरक्षा के लिए कई जगहों पर बस रोकी,”

एक अन्य शिक्षक शेखर का भी आरोप है कि बस में शिक्षकों को घेर कर धमकाया गया। चेन्नई शहर से निकलने के बाद उन्होंने कई बार पूछा कि बस कहां जा रही है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।

”कई महिला शिक्षकों ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी शिकायत की. शेखर कहते हैं, ”लेकिन कांस्टेबल महिला हेल्पलाइन अधिकारियों को यह कहकर विल्लुपुरम बस स्टैंड पर उतर गए कि वे प्रदर्शनकारियों को विल्लुपुरम जिला अधीक्षक के कार्यालय में ले जाएंगे।”

स्टालिन 2018 में शिक्षकों के आंदोलन में शामिल हुए थे

मंत्री अनबिल महेश ने कहा कि हड़ताल ख़त्म की जानी चाहिए और शिक्षकों को काम पर लौटना चाहिए।

माध्यमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा. समिति तीन महीने की अवधि के भीतर सिफारिशें करेगी। उन्हें प्राचार्य के ध्यान में लाया जाएगा और उचित निर्णय लिया जाएगा।

पिछले अन्नाद्रमुक शासन के दौरान, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कई बार विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

डीएमके नेता स्टालिन ने उस समय प्रदर्शनकारी शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अपना समर्थन व्यक्त किया था। लेकिन अब कोई टिप्पणी न करने के लिए शिक्षक उनकी आलोचना कर रहे हैं।

स्टालिन, जो विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, ने दिसंबर 2018 में विरोध प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और कहा कि डीएमके के सत्ता में आने के बाद वेतन विसंगति का समाधान किया जाएगा।

शिक्षकों का कहना है कि “स्टालिन वह व्यक्ति थे जिन्होंने अन्नाद्रमुक शासन के दौरान हमारे हर संघर्ष का समर्थन किया था। दरअसल, जब डीएमके सत्ता में आई तो हमने सिर्फ यही सपना देखा था कि हमारी मांग पूरी होगी।”

ये भी पढ़ेंः-

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.