राजस्थान : अशोक गहलोत ने नई पेंशन स्कीम के तहत राज्यों को पैसा देने के इनकार पर वित्त मंत्री को दिया करारा जवाब
राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा नई पेंशन स्कीम के तहत राज्यों को पैसा देने के इनकार पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
गहलोत ने कहा,” हमने इस बार भी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण OPS का विरोध कर रही हैं। संसद में प्रधान मंत्री OPS के फेवर में नहीं हैं। OPS लागू करने वाले राज्यों को मोदी सरकार भला बुरा कहा गया।
उल्लेखनीय है कि निर्मला सीतारमण 20 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने राजस्थान के उद्योगपति और प्रेस से बातचीत करते हुए कई विषयों पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा पुनः लागू की गयी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
वित्त मंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत जमा राशि राज्यों को वापस नहीं मिलेगी।
वहीं, निर्मला सीतारमण एवं वित्त सचिव विवेक जोशी ने कहा, अगर किसी राज्य को यह उम्मीद है कि एनपीएस में जमा पैसा उन्हें वापस मिल जाएगा तो मौजूदा नियमों के तहत यह संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें-
- ओल्ड पेंशन स्कीम के खिलाफ़ अब आरबीआई आया सामने, वो बात जो नहीं बताई
- हिमाचल में OPS की बहाली, केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ा
बयानों में स्पष्टता जरूरी
इस बयान पर गहलोत ने निर्मला सीतारमन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें लगता है कि ओल्ड पेंशन स्कीम गलत है, तो उन्हें स्पष्ट रूप से यही कहना चाहिए था। उन्हें इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए था।
डेजी वर्ल्ड के मुताबिक, गहलोत जयपुर जिले में किशनगढ़-रेनवाल के रघुनंदपुरा में मंगलवार को मूर्ति अनावरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान मोदी और सीतारमन को सम्बोधित करते हुए कहा ” हम इनसे निपट लेंगे, निपटना जानते हैं।
मुख्य मंत्री ने अपने भाषण के दौरान जनता को आश्वासन दिया कि सरकार रिपीट करोगे तो स्कीम्स और मजबूत होंगी। लेकिन OPS को खत्म नहीं करने देंगे।”
गहलोत ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये विश्वगुरु बनने की बात करते हैं। विश्वगुरु तो तब बनोगे जब सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करेंगे। विदेशों में सामाजिक सुरक्षा के तहत वीकली पैसा मिलता है। केंद्र सरकार को भी सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए।”
ये भी पढ़ें-
- खट्टर ने कहा पेंशन से दिवालिया हो जाएगा देश, लोगों ने कहा- छोड़ क्यों नहीं देते पेंशन
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
OPS बनाम चुनाव
गौरतलब है कि वर्तमान में ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। हाल ही में हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।
इसके कड़ी निंदा करते हुए राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा की है।
इसके अलावा, कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली कर अपना चुनावी वादा पूरा किया है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने अपने राज्यों में ओपीएस को लागू कर चुकी हैं। पंजाब में भी ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया गया है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर एक नया मॉडल पेश किया है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार भी विचार कर रही है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें