अडानी का भंडाफोड़ करने वाली रिपोर्ट को सहवाग ने कहा, गोरों की साजिश

अडानी का भंडाफोड़ करने वाली रिपोर्ट को सहवाग ने कहा, गोरों की साजिश

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों के बाद कंपनी के शेयर लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। इन्हें बचाने के लिए अडानी चौतरफा प्रयास कर रहे हैं।

जहां एक तरफ इस रिपोर्ट के बाद अडानी की पूरे देश में आलोचना हो रही है वहीं भारतीय क्रिकेट टाइम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का अडानी के समर्थन में आया बयान हैरान करने वाला है।

सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को गोरों की साजिश बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “गोरों को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती। यही नहीं, पूरे मामले को उन्होंने प्लांड कॉन्सपिरेसी बताया है। इंडियन मार्केट का इस तरह से गिरना बड़ी चतुराई से प्लांड कॉन्सपिरेसी लगती है। उन्होंने आगे लिखा- कोशिश कितनी भी कर लें, लेकिन हमेशा की तरह भारत और मजबूत ही होकर उभरेगा।”

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ही गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर से गिरकर 20वें पायदान से नीचे आ गए हैं। गौतम अडानी मामले को लेकर विपक्ष की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है।

ये भी पढ़ें-

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद LIC और SBI के शेयर लगातार गिरते जा रहे हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी अडानी के शेयर गिरने की वजह से दबाव में हैं।

वहीं पत्रिका फोर्ब्स ने पिछले दिनों अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा भी किया था कि अपने कंपनी को बचने के लिए अडानी खुद ही पीछे के दरवाजे से दो कंपनियों एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एक भारतीय ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल की सहायता से अपने शेयर खरीद रहे थे।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.