मनरेगा मज़दूरों को अलाउंस देगी राज्य सरकार, 4.6 लाख से ज्यादा मज़दूरों को दी जाएगी राशि
केरल सरकार ने बीते शुक्रवार को ओणम पर्व को देखते हुए मनरेगा और अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मज़दूरों को अलाउंस देने की घोषणा की है.
हालाँकि इस लाभ को उठाने के लिए एक शर्त ये रखी गई है की मज़दूर ने इन योजनाओं के तहत कम से कम 100 दिनों का कार्य दिवस पूरा कर लिया हो.
राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने मिडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी की ” जिन मज़दूरों ने मनरेगा और अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अपने 100 कार्यदिवस पुरे कर लिए है ,उन्हें ओणम पर्व को देखते हुए 1000 रुपये का भत्ता दिया जायेगा.”
अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को रोजगार देने वाली केरल सरकार की एक योजना है.इसके अलावा वित्त विभाग ने जानकारी दी की कुल 4.6 लाख मज़दूरों को भत्ते के रूप में यह राशि दी जाएगी जो कुल 46 करोड़ रुपये हैं.
केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की और बताया की ओणम पर्व पर उन्हें 4000 रुपये का बोनस दिया जायेगा. साथ ही जो कर्मचारी बोनस लेने के हक़दार नहीं हैं उन्हें भी केरल सरकार द्वारा 2750 रुपये का बोनस दिया जायेगा.
ख़बरों के मुताबिक केरल के राज्य कर्मचारी त्योहार से पहले भी अपने वेतन से एडवांस फेस्टिवल अलाउंस के रूप में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं. साथ ही जो कर्मचारी अंशकालिक या आकस्मिक है उन्हें भी 6000 रुपये का एडवांस फेस्टिवल अलाउंस दिया जा रह है.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें