महाराष्ट्र: आशा वर्कर्स की बड़ी जीत, मानदेय में 1000 रु. की वृद्धि के साथ कोविड भत्ता भी
महाराष्ट्र में आशा वर्कस (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की बड़ी जीत हुई है। आखिरकार महाराष्ट्र सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं।
आशा वर्कर्स ट्रेड ज्वाइंट एक्शन कमेटी और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के बीच कई स्तर की बातचीत के बाद नतीजा आशा वर्करों के पक्ष में आया।
समझौते के मुताबिक, आशा वर्कर्स को 1000 रुपये की मानदेय वृद्धि, 500 रुपये कोविड भत्ता और आशा वॉलिंटियर्स के लिए एक स्मार्ट फ़ोन देने पर सहमति मिली है।
ये सुविधाएं 1 जुलाई 2021 से लागू होंगे।
गौरतलब है कि 15 जून को 72 हजार आशा वर्कस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।
उनका कहना था कि सरकार द्वारा हमें सिर्फ कोविड वॉरियर कहने के अलावा मांगों को भी मानना चाहिए।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)