वर्कर की मौत के बाद सुज़ुकी बाइक कंपनी में आज से शटडाउन घोषित, बाकी कंपनियों पर दबाव बढ़ा

वर्कर की मौत के बाद सुज़ुकी बाइक कंपनी में आज से शटडाउन घोषित, बाकी कंपनियों पर दबाव बढ़ा

कोरोना महामारी के विस्फ़ोट को देखते हुए  हीरो कंपनी के बाद गुड़गांव मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में सुजुकी बाइक ने आज से अपने प्लांट में शटडाउन घोषित कर दिया है।

नोटिस के अनुसार, 27 अप्रैल को कंपनी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है की ए बी सी शिफ्ट के कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि कंपनी की उत्पादन व्यवस्था वह सामाजिक व्यवस्था के मद्देनजर 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक सभी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी।

साथ ही नोटिस में कहा गया है कि इस अवकाश के एवज में भविष्य में कंपनी द्वारा आंतरिक वार्षिक कैलेंडर यानी हॉलीडे कैलेंडर 2021 2022 के अनुसार अन्य किसी गैर कार्य दिवसों पर ड्यूटी ली जाएगी।

यह सूचना सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष एडमिनिस्ट्रेशन एवं सी सी एफ ओ स्नेहा ओबरॉय के बिहाफ़ पर दिया गया है।

Suzuki bike shutdown notice

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सुज़ुकी बाइक में एक परमानेंट वर्कर की कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि एक मज़दूर की हालत गंभीर है और कई अन्य लोग बीमार हैं।

सुज़ुकी बाइक की यूनियन बॉडी के एक सदस्य ने बताया कि दो दिन पहले कोरोना से दीपक की मौत हो गई जबकि विक्की नामका एक साथी वर्कर ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है। विक्की को गुड़गांव के कटेरिया हस्पीटल में भर्ती कराया गया है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उसका फेफड़ा 96% ख़त्म हो गया है और उसे तत्काल वेंटिलेटर वाला आईसीयू बेड नहीं मिला तो कुछ भी हो सकता है।

हरियाणा के ऑटो सेक्टर में कोरोना महामारी से रोज़ ही मज़दूरों की जान जा रही है, ऐसे में कंपनियों पर फौरी तौर पर शट डाउन घोषित करने का दबाव बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि मारुति गुड़गांव प्लांट में तीन परमानेंट वर्करों की मौत के बाद वहां भी शटडाउन का दबाव बढ़ गया है। हीरो, मारुति, होंडा जैसी कंपनियां इस औद्योगिक इलाके की जान हैं और अगर यहां शट डाउन होता है तो बाकी वेंडर कंपनियों में भी शट डाउन अवश्यम्भावी हो जाएगा।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।) 

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.