रेलवे को बचाने के इरादे के साथ हुबली पहुंचे AIRF महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, SWRMU के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
AIRF महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा SWRMU के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हुबली पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचते ही यूनियन द्वारा उनका स्वागत किया गया।
शिवगोपाल मिश्रा लगातार रेल को बचाने के लिए एकजुटता की अपील कर रहे हैं। ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ ) के 96 वार्षिक अधिवेशन में उन्हें यह कहकर अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी थी कि जान दे देंगे, लेकिन रेलवे को नीलाम नहीं होने देंगे।
AIRF महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा SWRMU के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हुबली , रेल को बचाने के लियेबकर रहे है एकजुटता की अपील !@RailMinIndia @SWRRLY @SwrmuA pic.twitter.com/22xuRRXznN
— Shiva Gopal Mishra (@ShivaGopalMish1) August 2, 2021
पिछले महीने शिवगोपाल मिश्रा ने नए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर कहा था कि निगमीकरण रेल के लिए ठीक नही है, अप्रेंटिस को नियुक्ति दी जानी चाहिए और NPS की जगह OPS की बहाली होनी चाहिए।
मुलाकात के दौरान उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी सरकार की कुछ नीतियों को लेकर विरोध कर रहे हैं। आज ऐसे काम भी संविदा पर कराए जा रहे हैं, जिसके लिए कर्मचारी नियुक्त हैं और वे बेहतर परिणाम भी दे रहे है।
महामंत्री ने कहा कि फेडरेशन निगमीकरण का सख्त विरोधी है , इस पर कोई भी फैसला लेने से पहले हर मुद्दे पर फेडरेशन के साथ विमर्श किया जाना जरूरी है।
महामंत्री ने बताया कि एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति का मामला काफी समय से लंबित है, इस पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है , लेकिन आज तक इस मामले में अंतिम फैसला नही हो सका है। नौजवान अप्रेंटिस इस समय काफी परेशान है , इसलिए इन डबल सिकल्ड बच्चो को तत्काल नोकरी दी जानी चाहिए।
महामंत्री ने यह जाहिर किया कि फेडरेशन की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर तत्काल पुरानी पेंशन को लागू करने के प्रयास तेज होने चाहिए।
गौरतलब है कि बीते दिनों पैगासस जासूसी मामले में शिवगोपाल मिश्रा का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार का जमकर विरोध किया था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)