बांग्लादेश के 200 चाय बागानों के श्रमिकों ने दो घंटे की हड़ताल के साथ सरकार को चेताया
महज 102 टका यानी 88 रुपये 21 पैसे की दिहाड़ी पर काम करने वाले बांग्लादेश के चाय बागान मजदूरों ने हड़ताल कर सरकार और बागान मालिकों को चेतावनी दी है। आम मजदूरी बढ़ाने और दुर्गा पूजा पर भत्ता और बोनस की मांग को लेकर ये हड़ताल हुई।
बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र द डेली स्टार ने बांग्लादेश टी वर्कर्स यूनियन के महासचिव रामभजन कैरी के हवाले से बताया कि सात अक्टूबर को सुबह 9 बजे से एक लाख से अधिक श्रमिकों ने दो घंटे तक काम बंद रखा।
श्रमिकों ने कहा कि 102 टका की मौजूदा दिहाड़ी मजदूरी से परिवारों को चलाना बहुत मुश्किल है। इस रकम वे अपने बच्चों की पढ़ाई तक नहीं करा पा रहे हैं, जबकि जरूरी चीजों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं और पगार जहां की तहां।
बांग्लादेश टी वर्कर्स यूनियन के सचिव राजू गोला ने बताया कि उन्होंने चाय बागान मालिकों के साथ बैठक में 300 टका रोजाना मजदूरी की मांग रखी। इक्कीस महीने बीत चुके हैं, लेकिन मजदूरी अभी भी 102 टका ही है।
- संसद में मार्शल, सांसद के घर आईबी और जंतर मंतर पर फ़ौज खड़ी कर पास कराए गए बिल
- 44 श्रम क़ानून ख़त्म करने की तैयारी, 4 लेबर कोड से काम चलाएगी मोदी सरकार
उन्होंने कहा, हम चाय श्रमिकों के लिए नए वेज स्ट्रक्चर को तुरंत लागू करने की मांग करते हैं। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो देश भर के चाय बागान श्रमिक सख्त रुख अपनाएंगे। इसके अलावा, देश भर में सड़क जाम की घोषणा की जाएगी।
इस मामले में चाय बागान मालिकों के संगठन, बांग्लादेश चा संगसाद की सिलहट शाखा के अध्यक्ष, जीएम शिब्ली ने कहा कि सरकार ने चाय श्रमिकों के वेतन को तय करने के लिए एक वेज बोर्ड का गठन किया है।
बोर्ड पिछले दिसंबर तक पांच बैठकें कर रहा है। चूंकि वेतन बोर्ड अभी भी काम कर रहा है, इसलिए श्रमिकों की अचानक हड़ताल अनुचित है। उन्होंने कहा, हम उन्हें प्रतिदिन 110 का भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन वे 120 टका की मांग कर रहे हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)