टोयोटा कर्मचारियों के समर्थन में आए बेंगलुरू के सांसद, मामला सुलझाने के लिए दिया अल्टिमेटम
बेंगलुरू ग्रामीण क्षेत्र के सांसद डीके सुरेष ने टोयोटा प्रशासन को वर्करों की समस्याएं हल करने के लिए अंतिम चेतावनी दी है।
स्थानीय सांसद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर वर्कर्स एसोसिएशन के हक में कई दिनों से आवाज उठा रहे हैं।
गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग में उन्होंनेे कहा कि प्रषासन, टोयोटा से बात कर वर्करों की समस्याओं का तुरंत समधान कराए।
उन्होंने कहा कि टोयोटा का अपने वर्करों के साथ बर्ताव बेहद खराब है, जिन वर्करों की मेहनत के चलते कंपनी ने दुनिया में अपनी साख बनाई, आज वह उन्हीं के हितों की अनदेखी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मजदूर संघ पिछले तीन हज़ार दिनों से आंदोलन कर रहा है।
कंपनी वर्कर मनमाने निलंबन और बदतर काम करने के हालात को लेकर आंदोलनरत हैं। 18 दिसम्बर को इन वर्करों के धरना प्रदर्शन का 3000वां दिन था।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।