फरीदाबाद: बस्तियों से 20,000 मजदूर परिवार बेदखल…फिर भी नहीं थमा प्रशासन, गरीबों को दे रहा धमकी

फरीदाबाद: बस्तियों से 20,000 मजदूर परिवार बेदखल…फिर भी नहीं थमा प्रशासन, गरीबों को दे रहा धमकी

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में प्रशासन और बस्तियों में रहने वाले गरीब मजदूर परिवारों में गतिरोध जारी है।

मजदूर आवास संघर्ष समिति द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार नगर प्रशासन एवं राज्य सरकार की अन्य एजेंसियां गरीब मजदूर परिवारों की बस्तियों को बिना नोटिस या बहुत कम समय में गुमनाम एवं बिना साइन के नोटिस जारी किए जा रहे है और लोगो की गरीबी का फायदा उठाकर तोडफोड़ तीव्र गति से चल रही है जिसके कारण बस्ती वासी बहुत परेशान है।

पिछले 3 माह में लगभग 20,000 परिवारों को बेदखल कर चुका फरीदाबाद प्रशासन अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने संतोष नगर एवं राजीव नगर इलाके में गाड़ी में माइक स्पीकर रखकर संतोष नगर एवं राजीव नगर में रहने वाले मजदूर परिवारों को जल्दी घर खाली करने की घोषणाएं की अनाउंसमेंट को सुनकर राजीव नगर एवं संतोष नगर के गरीब मजदूर परिवारों में खलबली मच गई।

लगातार लोग प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं किंतु उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे समय में वह मदद के लिए किसके पास जाएं।

मजदूर आवास संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक निर्मल गोराना का कहना है कि संतोष नगर का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग है और और कोर्ट ने संतोष नगर के मामले में स्टे दे दिया है परंतु हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी बेवजह संतोष नगर के मजदूर परिवारों को परेशान एवं गुमराह कर रही है जो अत्याचार की श्रेणी में आता है।

मजदूर आवास संघर्ष समिति ने सेक्रेट्री ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, चेयरमैन ऑफ हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी, कमिश्नर ऑफ फरीदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, डीसीपी फरीदाबाद, सेक्रेटरी गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा को लिखित में अनुरोध किया है की संतोष नगर के परिवारों को अभी बेदखल नहीं करें वरना संबंधित अथॉरिटी पर कोर्ट ऑफ कंटेंप्ट बनेगा और वर्तमान में पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने संतोष नगर के मजदूर परिवारों को स्टे दे रखा है।

इंद्रा नगर बस्ती ने स्टे के लिए चंडीगढ़ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाल ही में इंद्रा नगर में रेलवे ने जमकर तोड़फोड़ कर डाली जिसमे लगभग 800 मजदूर परिवारों को बेदखल कर दिया गया जिनका आज भी पुनर्वास नहीं हुआ है परंतु रेलवे ने फिर से इंद्रा नगर के बचे हुए घरों पर अपनी निगाहे गाड़ रखी है।

मजदूर परिवारों को भय है की रेलवे कभी किसी भी समय फिर तोड़फोड़ को आ सकता है इसलिए आज इंद्रा नगर के मजदूर परिवारो ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचकर जनहित याचिका दायर की है।

निर्मल गोराना ने बताया की मजदूर आवास संघर्ष समिति, इंद्रा नगर से रेलवे द्वारा बेदखल परिवारों के पुनर्वास हेतु सोमवार को एक जनहित याचिका चंडीगढ़ हाई कोर्ट में अलग से फाइल की जाएगी जिसमे विस्थापित परिवारों को आवास अर्थात घर मुवैया करने की मांग होगी।

संजय नगर बस्ती के बेदखल परिवारों को रेलवे दे रहा है धमकी
8 अक्टूबर को नॉर्दन रेलवे के कुछ अधिकारियों ने संजय नगर बस्ती में जाकर बेदखल किए गए परिवारों को संजयनगर बस्ती खाली करने के निर्देश दिए है और उन्हें धमकी दी है कि यदि वह मलबे से नहीं हटेंगे तो उनके परिवारों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।

साथ ही धमकी दी गई कि कल प्रातः10:00 बजे रेलवे के अधिकारी बुल्डोजर लेकर आ रहे हैं और बाकी बचे हुए सभी स्ट्रक्चर को भी तोड़ दिया जाएगा।

यह जानकारी याचिकाकर्ता दीपक शर्मा ने मजदूर आवास संघर्ष समिति तक पहुंचाई गई।

जिसके बाद समिति की ओर से आज एक रीप्रेजेंटेशन पुनः नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों, फरीदाबाद पुलिस तथा उपायुक्त फ़रीदाबाद को दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने “स्टेटस को” अर्थात यथावत रहने के आदेश किए है।

साथ ही पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने भी पुनर्वास को लेकर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है जिसका रेलवे ने अभी जवाब नही दिया है। रेलवे किसी भी तरह से कोर्ट की अवमानना करने का प्रयास न करे बल्कि बेदखल परिवारों के पुनर्वास का कार्य करे।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Amit Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.