किसानों के ट्रैक्टर परेड के समर्थन में रैली आयोजित करने वाले मज़दूर नेता को गिरफ़्तार किया
किसान गणतंत्र दिवस परेड के समर्थन में 26 जनवरी को साइकिल रैली आयोजित करने वाले मज़दूर नेता को हरियाणा पुलिस ने आधीरात गिरफ़्तार कर लिया है।
संजय मौर्या इंकलाबी मज़दूर केंद्र के प्रतिनिधि हैं और 26 जनवरी को फ़रीदाबाद शहर में एक साइकिल रैली के आयोजन की घोषणा की गई थी।
संगठन की ओर से जारी बयान के अनुसार, 25 जनवरी आधी रात को फरीदाबाद पुलिस ने इंकलाबी मजदूर केंद्र के नेता संजय मौर्या को फ़रीदाबाद पुलिस ने सेक्टर 55 स्थिति उनके घर गिरफ्तार किया है।
संगठन से जुड़े मन्ना प्रसाद ने कहा कि लगभग आधी रात एक जिप्सी मैं हरियाणा पुलिस के सात जवान आये थे।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंकलाबी मजदूर केंद्र का किसान आन्दोलन की ट्रैक्टर परेड के समर्थन में फरीदाबाद शहर में साईकिल रैली निकालने का कार्यक्रम है। संजय और दूसरे और कार्यकर्ता साईकिल रैली की तैयारी कर रहे थे।
संगठन का आरोप है कि साईकिल रैली को बाधित करने के लिए गिरफ्तारी की गई है। फ़रीदाबाद पुलिस का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। इंकलाबी मजदूर केंद्र,( फरीदाबाद) पुलिस कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए तत्काल रिहाई की मांग करता है।
ग़ौरतलब है कि 12 जनवरी को ही सिंघु बॉर्डर से कुंडली औद्योगिक इलाके में मज़दूरों का बकाया वेतन दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली एक महिला मज़दूर नेता नवदीप कौर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ़्तार का जेल भेज दिया था।
जबसे किसान आंदोलन चल रहा है नवदीप कौर किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए वहीं रह रही थीं।
यूनियनों का कहना है कि किसान आंदोलन में मज़दूरों के जुड़ने से मोदी सरकार डरी हुई है और हर संभव तरीक़े से मज़दूरों का दमन कर रही है।
23 जनवरी को रुद्रपुर, उत्तराखंड में सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में मज़दूर यूनियनों ने एक साइकिल रैली निकाली थी, जिसमें भी पुलिस ने हस्तक्षेप कर इसे रोकना चाहा था।
फिर भी श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जनविरोधी कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में सिडकुल से गाँधी पार्क तक बाइक-साइकिल रैली निकली गई।
रैली सिडकुल ब्रिटानिया चौक से मुख्य बाज़ार होते हुए गाँधी पार्क तक निकली और सभा हुई। रैली के दौरान पुलिस से झड़प भी हुई और रोडवेज चौक पर पुलिस ने रैली रोकने की कोशिश भी की। लेकिन मज़दूर अपने जज़्बे के साथ आगे बढ़ते रहे।
किसानों के समर्थन में मज़दूर यूनियनें लगातार प्रदर्शन और मार्च का आयोजन कर रही हैं। गुड़गांव में ट्रेड यूनियन काउंसिल की ओर से क़रीब एक महीने से राजीव चौक के क़रीब लघु सचिवालय के पास धरना चल रहा है।
काउंसिल ने भी गुड़गांव में मज़दूर रैली के आयोजन की घोषणा की है और राजीव चौक पर मज़दूरों को अपने अपने वाहन में आने का आह्वान किया गया है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।