गुड़गांव ट्रेड यूनियनों का ऐलान, 13 को जलाएंगे कृषि क़ानूनों और लेबर कोड की प्रतियां
बीती 6 जनवरी को ट्रेड यूनियन काउंसिल गुड़गांव, मानेसर, बावल की एक आवश्यक बैठक, किसान आंदोलन और श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर कृष्णा स्वीट्स, मोर चौक गुरुग्राम पर संपन्न हुई।
इस बैठक में विभिन्न कंपनियों की यूनियनों के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें मुख्य तौर पर श्रम कानूनों में हुए बदलाव को लेकर एक जन आंदोलन और किसान आंदोलन को समर्थन करने के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
मीटिंग में तय हुआ कि 13 जनवरी को ट्रेड यूनियनें इन काले कानूनों की प्रतियां लघु सचिवालय राजीव चौक गुड़गांव में शाम को जलाई जाएंगी।
इसके साथ ही सभी मजदूर वर्ग के साथी काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ये भी तय किया गया कि आठ जनवरी को किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए धारूहेड़ा जाकर, जो भी आर्थिक या सामान देने के रूप में मदद करनी होगी वह भी करेंगे।
इस सभा का संबोधन एमएसएमएस के महासचिव संदीप यादव, कामरेड मुरली, कामरेड बलवान सिंह, कामरेड सरवन सिंह, इंटक के एसएन दहिया, प्रोविजनल कमेटी के रामनिवास, आईएमके श्यामवीर, मुंजाल शोवा के प्रधान मनोज, बेलसोनिका प्रधान अतुल कुमार, अजीत कुमार और मारुति मुकू के श्री सुदेश वशिष्ठ, टोनी राम जी आदि ने किया।
इस सभा में सभी इस बात पर भी एकमत थे कि ट्रेड यूनियन काउंसिल का पुनर्गठन करना चाहिए और ट्रेड यूनियन काउंसिल के कार्यों को और अधिक तेजी के साथ में व पूरे जोश के साथ अंजाम देना चाहिए।
मीटिंग का संचालन एटक के महासचिव अनिल पंवार व प्रधान मारुति सुजुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार और एचएमएस के प्रधान जसपाल राणा प्रधान ने की।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।