एलआईसी स्टाफ़ भी 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगा
इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन इम्प्लाईज़ यूनियन (आईसीईयू) से जुड़े आंध्र प्रदेश के कुडप्पा डिवीज़न के कर्मचारी यूनियन ने कहा है कि मोदी सरकार के एलआईसी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट किए जाने के प्रस्ताव के ख़िलाफ़ 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाएंगे।
बीते गुरुवार को डिवीज़न कार्यालय के सामने हुए प्रदर्शन में यूनयिन के नेता ए रघुनाथ रेड्डी, ए श्रीनिवास, वीरा प्रताप ने एलआईसी को पिछले दरवाज़े से निजीकरण किए जाने की निंदा की और कहा कि सरकार के इस कदम से देश के 40 लाख़ पॉलिसी धारकों का हित ख़तरे में पड़ जाएगा।
रघुनाथ रेड्डी ने कहा कि कंपनी के शेयर मार्केट से जोड़ देना कहां तक उचित है जबकि एलआईसी के पास 32 लाख करोड़ की चल अचल संपत्ति है, बीमा बाज़ार में 76 प्रतिशत हिसेदारी है और 98% क्लेम सटेलमेंट का उसका रिकॉर्ड है।
उल्लेखनी है कि लॉकडाउन में ही मोदी सरकार ने मंदी से उबरने के लिए उठाए गए तमाम कदमों में एलआईसी को भी बाज़ार के हवाले करने का निर्णय लिया था, कर्मचारी यूनियन तभी से इसका विरोध कर रहे हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।