फ़ोर्ड की मनमानी पर रोक लगाए मोदी सरकार
फोर्ड सानंद प्लांट की बंदी के खिलाफ उत्तराखण्ड के पंतनगर व सितारगंज इंडस्ट्रियल इलाके की ऑटोमोबाइल सेक्टर यूनियंस ने सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की है।
शनिवार को हल्द्धानी में हुई विचार गोष्ठी में ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि नए लेबर कोड के आने के बाद फोर्ड ने रोजगार सुरक्षा को धता बताते हुए फायदे में चल रहे प्लांट की बंदी कर दी है।
इससे सानंद गुजरात में 4000 से ज्यादा स्थाई व अस्थायी मजदूरों को अचानक सड़क पर ला दिया है। फोर्ड की मनमानी पर गुजरात सरकार कोई रोक लगाने का इरादा नहीं दिखा रही है।
गुजरात सरकार के इस रुख से मजदूर वर्ग में गुस्सा व्याप्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी फोर्ड ने टैक्स छूट व बेनिफिट्स का लाभ उठाकर अकूत मुनाफ कमाया है और अब जिम्मेदारी छोड़ कर भाग रहा है। यही नहीं फ़ोर्ड ने चेन्नई के एक प्लांट को भी 2022 के मध्य के बन्द कर देने की योजना की घोषणा कर दी है। ऐसे के केंद्र सरकार को फ़ोर्ड की मनमानी पर रोक लगाने की कार्यवाही करनी चाइये।
वक्ताओं ने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में तकनीकी बदलाव व आयातित कैपिसिटर की कमी के नाम पर मजदूरों पर छंटनी बंदी की गाज गिराई जाने लगी है। जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर सुपर प्रॉफिट कमा रहा है। मजदूरों की तकलीफ व समस्याओं में बढ़ोतरी को नजरअंदाज करना आगामी समय मे बड़े तूफ़ान को आमंत्रण देना है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की यूनियंस मजदूरों के बचाव में एकजुट कार्यवाही की ओर बढ़ रही हैं। फोर्ड सानन्द गुजरात के मजदूरों के समर्थन में हुई आज की बैठक इसका प्रतीक है।
बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर के मजदूरों की समस्याओं पर उत्तराखंड सरकार से यूनियंस व मालिकान व सरकार के प्रतिनिधियों के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर बोर्ड गठन कर समाधान की मांग की है।
साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मजदूरों की समस्याओं पर यूनियंस के साझा प्लेनम आयोजित किये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में एक्टू उत्तराखंड महामंत्री के के बोरा, टाटा मोटर्स श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष नवीन जोशी, सनसेरा श्रमिक संघटन एक्टू के अध्यक्ष दीपक कांडपाल, महामंत्री जोगेंद लाल, पंजाब बेबल गियर्स वर्कर्स यूनियनएक्टू के उपाध्यक्ष भुवन तड़ियाल, सेटको श्रमिक संघ बीएमएस के अध्यक्ष मुकेश पलड़िया , बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के अध्यक्ष कुंवर सिंह कंडारी शामिल रहे।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा ऑटोमोबाइल यूनियंस के मोहन सिंह, धन सिंह ,विनोद जोशी,प्रकाश कपकोटी, जगमोहन डसीला, रमेश चंद्र,विवेक ठाकुर, मनोज आर्या, मुकेश जोशी आदि शामिल रहे।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)