मुरादनगर ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्री अस्पताल में नहीं बना कोविड वार्ड, अपील दर अपील के बावजूद मैनेजमेंट चुप

मुरादनगर ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्री अस्पताल में नहीं बना कोविड वार्ड, अपील दर अपील के बावजूद मैनेजमेंट चुप

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील आर्डनेंस में कोरोना से निटपने की कोशिशों के हाल ने मोदी सरकार  की तैयारियों की पोल खोल कर रख दिया है।

बीते एक पखवाड़े से कर्मचारी यूनियनों की ओर से अपील पर अपील करने के बावजूद यूपी के मुरादनगर आर्डनेंस फ़ैक्ट्री के अस्पताल में कोविड इलाज़ की सुविधा न बन पाने से कर्मचारी आक्रोषित हैं और इस बारे में विरोध दर्ज कराया है।

आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मचारी यूनियन ने मुरादनगर ने महाप्रबंधक से कोविड 19 महामारी से बचाव कार्यों में उचित प्रगति न होने की शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई ठोस जवाब सामने नहीं आया है।

यूनियन के महामंत्री सुनील कुमार त्यागी ने लिखा कि इसके पहले यूनियन ने आयुध निर्माण बोर्ड के चेयरमैन को भी इस संबंध में पत्र लिखा था।

इसमें मांग की गई थी कि मुरादनगर स्थित आयुध निर्माण अस्पताल के 40 में से 25 बेड कोविड के मरीजों के लिए रिजर्व किए जाएं।

उन्होंने लिखा कि महाप्रबंधक ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए थे लेकिन इसके बावूजद तीन मई तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आयुध निर्माण अस्पताल में अभी तक कोरोना के मरीजों के लिए एक भी बेड रिजर्व न होने से आयुध निर्माण फैक्ट्री में काम करने वाले मज़दूर और उनके परिवार वाले घबराए हुए हैं।

उन्होंने मांग की कि कोरोना की दूसरी लहर में भयंकर संक्रमण फैल रहा है, इसलिए तत्काल मजूदरों और उनके परिवारवालों के संक्रमण के चपेट में आने पर उनके लिए इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए।

यूनियन ने यह भी लिखा कि गाजियाबाद के डीएम ने आयुध निर्माण फैक्ट्री के खाली 20 ऑक्सीजन सिलेंडरों के बदले 20 भरे सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन इस बारे में भी आयुध निर्माण फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई।

उत्तर प्रदेश के मुरादनगर स्थित ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्री में कोरोना के कारण कई कर्मचारियों की मौत से दहशत का माहौल पैदा हो गया है और कर्मचारी संगठन इस आयुध निर्माणी को कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग कर रहे हैं।

यहां 24 अप्रैल तक छह कर्मचारियों की कोरोना महामारी के चलते मौत हो चुकी है और कई लोग बीमार चल रहे हैं।

मज़दूर यूनियन के महामंत्री तेजेंद्र कुमार सिंह ने 25 अप्रैल को महाप्रबंधक को चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि 24 अप्रैल, दिन शनिवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हुई।

तेजेंद्र सिंह ने लिखा कि लोगों में कोरोना को लेकर इतना डर है कि जिन लोगों ने अंतिम सांस ली, उनके अंतिम संस्कार में जाना तो दूर उन्हें देखने तक लोग नहीं आए।

उन्होंने ऑर्डनेंस फैक्ट्री को तत्काल पूरी तरह बंद करने की अपील की, “कुछ दिनों के लिए निर्माणी को पूर्णतया बंद किया जाए, जान है तो जहान है। जब हम नहीं रहेंगे तो निर्माणी को चला कर क्या करेंगे?”

इससे पहले 23 अप्रैल को मुरादनगर ऑर्डनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधन को फैक्ट्री की कार्यसमिति की ओर से एक पत्र लिखा गया था जिसमें कोरोना से आवश्यवक बचाव के उपाय किए जाने की मांग की गई थी।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.