अब लेबर कोड के ख़िलाफ़ भी खुलेगा आंदोलन, मानेसर में ट्रेड यूनियनों के बीच बनी सहमति
किसान आंदोलन से परेशानी फंसी मोदी सरकार की मुसीबतें, लगता है अभी और बढ़ने वाली हैं। ट्रेड यूनियनें चार लेबर कोड के ख़िलाफ़ एक बड़े आंदोलन के बारे में विचार विमर्श करने लगी हैं।
मंगलवार को मारुति सुज़ुकी मज़दूर संघ (एमएसएमएस) और ट्रेड यूनियन काउंसिल (गुड़गांव) की पहल पर इलाक़े की सभी ट्रेड यूनियनों की एक बैठक मानेसर के ताऊ देवी लाल पार्क मानेसर में हुई।
यूनियनों ने 44 श्रम क़ानून ख़त्म कर बनाए गए चार लेबर कोड के ख़िलाफ़ एक बड़ी लड़ाई छेड़ने की रूपरेखा पर चर्चा की और जल्द ही एक सेमिनार के मार्फ़त इसकी शुरुआत करने का संकल्प लिया।
ट्रेड यूनियन कौंसिल और स्वतंत्र यूनियन के संगठन मारुति सुजुकी मजदूर संघ की मीटिंग ताऊ देवी लाल पार्क मानेसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता मारुति उद्योग कामगार यूनियन (मुकू गुरुग्राम) के महासचिव और मारुति सुजुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने की।
एटक के गुड़गाव महासचिव अनिल पवार ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सरकार ने मजदूरों के बनाये हुए कानूनो में बदलाव कर दिया है जिसको लेकर सरकारें और कंपनियां मजदूर विरोधी बड़े फैसले ले रही हैं। हमें मिलकर इनका विरोध करना चाहिये तथा किसानों के आंदोलन में भी सहयोग कर रहे मजदूरों को अब इसकी बड़ी रूपरेखा की तैयारियां करनी चाहिए।
एचएमएस (हिंद मजदूर सभा ) के महासचिव का. जसपाल राणा ने कहा कि अब सबको इक्कठे होकर आंदोलन में कूदने की जरूरत है और मिलकर अपनी ताकत का एहसास कराना जरूरी हो गया है।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मारुति सुज़ुकी मज़दूर संघ के राजेश शर्मा ने कहा कि पूजीपतियों के दबाव में सरकार काम कर रहीं हैं। “श्रम कानूनों में बदलाव को हम सभी को समझना होगा और अपने सभी साथियों को समझाना होगा, सभी साथियों को जागरूक करके ही हम अपने आंदोलन को मजबूत बना सकते हैं, हमें सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी, साथ ही साथ किसानों के आंदोलनों को भी हमें पूर्ण समर्थन और सहयोग देना चाहिए” हम सब अब मिलकर आन्दोलन करेंगे ,जल्दी ही सेमिनार करेंगे।
मीटिंग में प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि श्रम कानूनों में बदलाव को तुरंत रोका जाए और वीआरएस जैसी घटिया चीज के नाम पर लोगों को जबरदस्ती नौकरी से ना निकाला जाए, सभी समझौतों का शांतिपूर्ण हल जल्दी से जल्दी निकाला जाए।
मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट की यूनियन के प्रधान अजमेर, हीरो मोटो यूनियन गुरुग्राम के प्रधान का. बलवंत सिंह प्रधान , का. खुशी राम, अजीत कुमार बेलसोनिका यूनियन, संदीप महासचिव पॉवर ट्रेन यूनियन, अवतार सिंह आईसीएल के राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल, का. नरेश कुमार प्रधान नापीनो आटो यूनियन, का o नरेश कुमार प्रधान हेमा यूनियन, का. उम्मेद सिंह प्रधान सत्यम आटो यूनियन, का. सतीश धनिया मुंजाल शोवा यूनियन, का बिरजू प्रधान एफसीसी क्लच यूनियन, का. अजित प्रधान अस्ति यूनियन, का. प्रवीन कुमार, प्रधान संजय कुमार, का. विजय , का. करतार सिंह, का. सुरेंद्र supn micro, विक्रम FMI यूनियन, का. योगेश कुमार, जगपाल सिंह सुजुकी बाईक यूनियन आदि इस मीटिंग में शामिल हुए।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।