लॉकडाउन का नतीजा: मुकेश अंबानी हर घंटे कमा रहे 90 करोड़, मजदूरों को मिल रहे गले-सड़े चने-चावल

लॉकडाउन का नतीजा: मुकेश अंबानी हर घंटे कमा रहे 90 करोड़, मजदूरों को मिल रहे गले-सड़े चने-चावल

लॉकडाउन शुरू होने के बाद से जहां सरकार ने देश की मेहनतकश आबादी को पांच किलो चावल-चने पर जीने को मजबूर है। वहीं 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल टॉप पर काबिज हैं।

टेलीकॉम से लेकर खुदरा बाजार तक एकाधिकार जमाने वाली वाले मुकेश अंबानी 6,58,400 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति के साथ वह देश के दुनिया के टॉप 5 धनकुबेरों में जगह पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं।

इस लिस्ट में देश के ऐसे अमीर शामिल हैं जिनकी संपत्ति 31 अगस्त 2020 तक 1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक थी। इस बार इस सूची में 828 भारतीयों को जगह मिली है।

लंदन में रहने वाली हिंदूजा ब्रदर्स कुल 1,43,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। शिव नाडर 1,41,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे, गौतम अदाणी और उनका परिवार चौथे तथा अजीम प्रेमजी पांचवें स्थान पर हैं।

ambani adani modi tata

स्पेज 2020 के मुताबिक भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने मार्च में लॉकडाउन लागू के बाद से हर घंटे 90 करोड़ रुपये की कमाई की है।

सालाना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले नौ साल में अंबानी की निजी संपत्ति 2,77,700 करोड़ रुपये से बढक़र 6,58,400 करोड़ रुपये हो गई है। मुकेश अंबानी इस सूची में नौ साल से टॉप पर हैं।

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

ashish saxena

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.