नीमराना के जापानी ज़ोन में मज़दूर सम्मेलन, श्रम मंत्री की मौजूदगी में होगी जन सुनवाई
राजस्थान के नीमराना औद्योगिक इलाके में सालों से चले आ रहे औद्योगिक विवादों को जल्द से जल्द निपटाने की मांग को लेकर 26 सितम्बर, रविवार को एक मज़दूर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली इसके मुख्य अतिथि होंगे और इसी मज़दूर सभा में जनसुनवाई होगी।
जापानी ज़ोन की कंपनी डाईकिन की यूनियन की अगुवाई में ये सम्मेलन एसडीएम ऑफिस के सामने सुबह क़रीब 10 बजे से शुरू किया जाएगा। डाईकिन यूनियन इंटक से संबद्ध है।
डाइकिन एयर कंडीशनिंग मजदूर यूनियन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इसमें नीमराना/बहरोड़ क्षेत्र के मजदूरों की समस्या को लेकर हजारों मजदूर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मजदूर जन सम्मेलन में डाइकिन यूनियन का वार्षिक सम्मेलन भी होगा जिसमें सभी मज़दूर मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि डाईकिन एयर कंडिशनिंग के यूनियन बन जाने के बाद भी कंपनी उसे मान्यता नहीं दे रही है जिससे सामूहिक समझौता नहीं हो पा रहा है। इसी तरह इस इलाके में कई कंपनियों में प्रबंधन से विवाद चल रहा है।
कई कंपनियों में मनमानी छंटनी, गैरकानूनी बर्खास्तगी, निलंबन, ट्रांसफ़र, यूनियन के ख़िलाफ़ दमन की शिकायतें आम हैं।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)