बेलसोनिका में प्लांट के अंदर मज़दूरों का प्रोटेस्ट, भीषण गर्मी में एयर वॉशर न चलाए जाने से आक्रोश
हरियाणा के आईएमटी मानेसर स्थित मारुति सुज़ुकी की कंपोनेंट मेकर कंपनी बेलसोनिका प्रा. लि. में शुक्रवार की सुबह मज़दूरों ने प्लांट के अंदर ही प्रदर्शन किया।
मज़दूरों ने अपनी पीठ पर एक पर्चा चिपका कर काम करने का फैसला किया, जिसमें एक अप्रैल से एयर वॉशर न चलाए जाने और घरेलू जांच बिठा कर छंटनी करने की कोशिशों की निंदा की।
दिन की पहली शिफ़्ट शुरू होते ही सारे मज़दूरों ने अपनी शर्ट पर इस पर्चे को टांक लिया था और लंच करने के लिए जाने से पहले इसे कंपनी के एमडी की मेज पर रख दिया।
बेलसोनिका यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस बार इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है, जो पिछले सवा सौ सालों में भी नहीं पड़ी, लेकिन प्लांट में अभी तक एयर वॉशर नहीं चलाए गए। शॉप फ्लोर पर इतनी भीषण गर्मी में मज़दूर काम करने के मजबूर हैं।
पर्चे में लिखा है कि कंपनी बॉस के ही निर्देश पर हर साल एक अप्रैल से ही एयर वॉशर चलाए जाते हैं, लेकिन इस बार अभी तक इसे नहीं चलाया गया है। हालांकि मज़दूरों का कहना है कि बीते तीन सालों से यही हाल है और इस दौरान कभी भी समय पर एयर वॉशर नहीं चलाए जा रहे।
मज़दूरों का आरोप है कि ये बीते लॉकडाउन में जो मज़दूर कंपनी नहीं ज्वाइन कर पाए थे, उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित कर उन्हें निकालने की साज़िश रची गई और उसके बाद कई मज़दूरों पर दस्तावेज चेकिंग के लिए जांच बिठा दी गई।
यहां तक कि कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान ही नीम ट्रेनी और अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है और कैजुअल मज़दूरों को पड़े पैमाने पर निकाल दिया जाता है।
मज़दूरों का कहना है कि कंपनी में नौकरी से निकाल देने का एक डर कायम किया जा रहा है और मज़दूरों की एकजुटता तोड़ने के लिए नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।
बेलसोनिका यूनियन के महासचिव अजीत सिंह ने कहा कि फैक्ट्री में मज़दूर अपना खून पसीना एक कर उत्पादन करता है और कंपनी को आगे ले जाता है लेकिन प्रबंधन की हर कोशिश इससे उलट होती है। इतनी भीषण गर्मी जब मैनेजमेंट की पूरी टीम एयरकंडीशन में बैठी है मज़दूर शॉप फ्लोर पर बिना बुनियादी एयर वॉशर के ही काम कर रहे हैं। ऐसे में दुर्घटना होने, सेहत बिगड़ने आदि की ख़तरा बरकरार है।
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)