UFBU ने किया दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान, एटक ने की सफलता की कामना
सरकारी बैंकों के कर्मचारी ने आगामी 30 और 31 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।
ज्ञात हो कि बीते 12 जनवरी को मुंबई में आजोजित एक बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने इस बात की घोषण की थी। यूएफबीयू देश के अधिकतर बैंक कर्मियों और अधिकारियों की यूनियनों का प्रतिनिधित्व करती है।
वहीं एटक की अध्यक्ष अमीरजीत कौर ने 10 लाख बैंक कर्मचारियों और अधिकारीयों की इस हड़ताल से सफलता मिलने की कामना की है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन बीते लम्बे समय से बैंक कर्मियों के लिए सप्ताह में पांच कार्य दिवस, पेंशन अपडेशन, नई पेंशन स्कीम को खत्म करने, वेतन में वृद्धि, कर्मचारियों की नई भर्ती और मांग पत्र पर तुरंत चर्चा की मांग कर रही है।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी ।
ये भी पढ़ें-
- SBI को छोड़ सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट!
- PNB से बर्खास्त हज़ारों कांट्रैक्ट वर्कर 26 नवंबर को दिल्ली में करेंगे धरना प्रदर्शन
गौरतलब है कि है कि मोदी सरकार लगातार इस तैयारी में है कि जल्द से जल्द बाकि बचे बैंकों को भी निजी हाथों में सौंप दिया जाये। शायद यही कारण है कि तत्कालीन सरकार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन कि मांगों को अनदेखी कर रही है।
बैंकों के निजीकरण को लेकर जहां एक तरफ National Council of Applied Economic Research (NCAER) की पूनम गुप्ता और नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, अरविंद पनगढ़िया ने सरकारी बैंकों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है, जिसमें मोदी सरकार को सुझाव दिया गया है कि SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों का निजीकरण कर देना चाहिए।
अगर सरकार इस पर अमल करती है तो पंजाब नैशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ोदा (BoB) जैसे बैंकों की हिस्सेदारी भी बेच देगी।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)