पत्रकार रूपेश की रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार को लिखा पत्र
झारखंड के स्वतंत्र पत्रकार रुपेश कुमार सिंह की रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्पेशल रेपुटर ऑन ह्यूमन राइट्स मैरी लॉलोर ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। रूपेश कुमार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में पिछले छह महीने से बंद हैं।
मैरी लॉलोर ने अपने पत्र में लिखा है कि पत्रकार रूपेश सिंह को आम जनता का मुद्दा उठाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने रूपेश के मामले पर पूरी जानकारी से भी अवगत कराने के लिए कहा है।
वहीं, रूपेश की पत्नी ईप्सा शताक्षी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जेल में बंद रूपेश के खिलाफ पुलिस द्वारा रची जा रही साजिश पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि पत्रकार रुपेश कुमार सिंह ने जेल जाने से पहले झारखंड के औद्योगिक इलाके की रिपोर्टिंग की थी। वो जनपक्षधर पत्रकारिता करते रहे हैं।
जनपक्षधर पत्रकारों की फेहरिश्त में “द कश्मीरवाला “के एडिटर ‘ फहद शाह, ‘ कश्मीर नैरेटर” के ‘आसिफ सुल्तान,”केरल के” ‘ सिद्दकी कप्पन’ जैसे अनगिनत जनपक्ष पत्रकार आज जेलों में हैं।
ये भी पढ़ें-
- अमित शाह के खिलाफ ट्वीट करने पर फिल्म डायरेक्टर अविनाश दास गिरफ्तार
- पत्रकारों पर देशद्रोह के मुकदमे ‘प्रेस की आजादी’ पर हमला, आपातकाल से भी बुरे हैं हालात
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)