बरेली में भाजपा नेता ने दिहाड़ी मजदूर के घर पर चलाया बुलडोज़र, बेटी से की छेड़छाड़
यूपी में बुलडोज़र बाबा का कहर अब दलित, ग़रीब, मज़दूर आबादी पर कहर बनकर टूट रहा है। उतर प्रदेश के बरेली में भाजपा पदाधिकारी की दबंगई का मामला सामने आया है।
भाजपा युवा शाखा की बरेली इकाई प्रमुख प्रदीप यादव को एक ठेका मजदूर की झोपड़ी तोड़ने और उसकी बेटी से छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रदीप यादव के पिता और 16 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पुलिस में बताया कि ‘बीते सोमवार, 19 दिसंबर को प्रदीप ने 16 लोगों के साथ हथियार और लाठियां लेकर अशोक कुमार (ठेका मज़दूर) की झुग्गी पर पहुंचे और झुग्गी पर बुलडोजर चढ़ा दिया।
जब अशोक और उनके परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो प्रदीप और उसके सहयोगियों ने अशोक के परिवारवालों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उनकी बेटी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ी और अभद्रता की।’
ये भी पढ़ें-
- “बस रहने को एक घर चाहिए और कुछ नहीं”: दिल्ली की झुग्गियों पर बुलडोज़र की दर्दनाक कहानियां- Ground Report
- घर घर तिरंगा के बाद कस्तूरबा नगर के घर ढहाने का फरमान, जंतर मंतर पर DDA के खिलाफ प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बुलडोजर को रुकवा दिया और प्रदीप व अन्य 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अशोक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, प्रदीप की नजर उनकी जमीन पर है, जिसे उन्होंने 2007 में शाहजहांपुर से बरेली आने के बाद खरीदी थी। जहां अशोक के परिवार के पुरुष सदस्य घोड़ागाड़ी चलाते हैं, वहीं महिलाएं गाय का गोबर बेच कर घर चलाती हैं।
अशोक का आरोप है कि प्रदीप पिछले कुछ समय से उन्हें बरेली-बिलासपुर रोड पर स्थित प्लॉट खाली करने की धमकी दे रहा था। अशोक ने बीजेपी नेता द्वारा लगातार डराए धमकाने के खिलाफ कोर्ट में केस भी किया। स्थानीय पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की सुनवाई चल रही है।
पुलिस का कहना है कि अशोक कुमार की शिकायत के आधार पर, हमने प्राथमिकी दर्ज की है और अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। उनका कहना है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फरीदपुर पुलिस थाने के प्रभारी दया शंकर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि प्रदीप यादव व अन्य 10 लोगों पर छेड़छाड़ सहित आईपीसी की कई प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें-
- फरीदाबाद में मज़दूर बस्ती के 300 घरों पर बुलडोजर चलाया, बेघर लोगों का लघु सचिवालय पर प्रदर्शन
- शकूर बस्ती दिल्ली में रेलवे ने झुग्गियों को ढहाया, बिना नोटिस बुलडोजर पहुंचा, दर्जनों परिवार बेघर
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)