यूपी एनकाउंटरः 2017 से अब तक हर 15 दिन में एक की मौत, पुलिस फ़ायरिंग में 5,046 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में साल 2017 के बाद से अबतक एनकाउंटर में पुलिस ने औसतन हर 15 दिन में एक कथित अपराधी की जान ली है।
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक एक्सक्लूसिव पड़ताल को पहले पन्ने पर जगह दी है जिससे कई गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने के बाद से अब तक पुलिस एनकाउंटर से 186 लोग मारे गए और में पुलिस फ़ायरिंग से 5,046 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
मारे गए 186 में से 96 पर गंभीर किस्म के मामले दर्ज थे।
सबसे बड़ी बात ये रही कि इन गैर न्यायिक हत्याओं पर जजों ने कोई सवाल नहीं उठाया, जोकि न्याय के सिद्धांत के तहत पहले ये होता था।
सरकार के ही रिकॉर्ड के अनुसार, 161 एनकाउंटरों में मैजिस्ट्रेट स्तर की जाँच में पुलिस पर कोई सवाल नहीं खड़ा हुए।
हर एनकाउंटर की मजिट्रेटी जांच होती है और अगर गवाह पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होते हैं तो इसे दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होती है।
लेकिन ताज्जुब है कि 161 केसों की जांच में कोई ऐसा बयान नहीं आया, जो एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करता हो।
एनकाउंटर हत्याओं के मामले में प्रक्रिया को इतनी तेजी और आसानी से पूरा किया गया, इसका अंदाज़ा इससे लगता है कि 186 मामलों में से 156 में पुलिस ने क्लोज़र रिपोर्ट भी जमा कर दी है।
संबंधित कोर्टों ने 141 मामलों की क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया।
और अभी 15 क्लोज़र रिपोर्टों पर विचार लंबित है जबकि बाकी 30 मामलों में पुलिस की जांच जारी है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार का कहना है कि “पुलिस एनकाउंटर कभी भी जघन्य अपराधों पर काबू करने की हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं रहा।”
ये भी पढ़ेंः-
- वन गुर्जरों के घरों के बाहर खाई खोदे जाने से आक्रोश, वन विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी
- भारत में सुपर अमीरों की संख्या बढ़ी, 1.44 करोड़ रुपये वाले भी 1% अमीरों के क्लब में
- मानेसर प्रोटेरिअल वर्कर कंपनी में धरने पर बैठे, गेट के बाहर दो शिफ़्ट के वर्कर
- नागपुर: मोराराजी टेक्सटाइल्स के वर्कर पानी की टंकी पर चढ़े, चार महीने से बकाया है सैलरी
- बेलसोनिका: ठेका मज़दूर को यूनियन सदस्य बनाने का मामला इतना तूल क्यों पकड़ा?
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें