उत्तरप्रदेश : भुगतान को लेकर गन्ना किसान 2 फ़रवरी को करेंगे चक्का जाम
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का भुगतान न किया जाने के बाद किसानों ने आगामी 2 फरवरी को चक्का जाम करने का ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा (भाकियू असली) के प्रवक्ता प्रबल प्रताप शाही ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पहले कई बार किसान संगठनों ने गन्ना किसानों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सरकार को प्रेषित किया था। लेकिन सरकार ने अभी तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने घोषणा की थी कि 27 जनवरी 2023 तक गन्ना का मूल्य सरकार तय घोषित कर देगी। लेकिन आज तक गन्ना का मूल्य तय नहीं किया गया।
गन्ना किसानों का आरोप है कि यह गन्ना किसानों के साथ भेदभाव और सरकार की गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।
उनका कहना है कि मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हुए 3 महीने हो चुके हैं। किसान की पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति के बाद मूल्य दर्ज नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
- ग्रेटर नोएडा:अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, कई ज़ख्मी
- संगरूर: किसानों और मजदूर यूनियनों ने सीएम आवास पूरी तरह से किया ब्लॉक, 9 अक्टूबर से जारी है धरना
गन्ना किसानों की मांग
संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकर से मांग की है कि:-
- उत्तर प्रदेश सरकार अभिलंब गन्ने के मूल्य 450 रुपया प्रति कुंतल की घोषणा करें।
- उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पिछले वर्ष के गन्ने के बकाए का भुगतान ब्याज सहित सुनिश्चित करें ।
- इस वर्ष किसानों के द्वारा मिलों को दिए गए गन्ने के बकाया का तत्काल भुगतान शुरू कराया जाए।
- गन्ने से बनने वाले उप उत्पाद( By product) जैसे इथेनॉल, अल्कोहल, बिजली, बगासआदि के मुनाफे में गन्ना किसानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटरऔर यूट्यूबको फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहांक्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)