उत्तराखंड भर्ती घोटालाः हज़ारों नौजवान सड़कों पर उतरे, पुलिसिया लाठीचार्ज में कई घायल
उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोज़गार युवाओं का आंदोलन गंभीर रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है।
देहरादून की मुख्य सड़क पर जाम लगा है। सड़क पर बैठे हज़ारों बेरोज़गारों की ज़ोरदार नारेबाज़ी के बीच माहौल में तनाव पसरा हुआ है।
भर्तियों में धांधली होने का आरोप लगा रहे युवाओं ने आंदोलन कर रहे युवाओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क के बाहर सड़क जाम कर दिया है।
तुम छात्र हो ,बेबस लाचार हो ..
रोजगार पाने को भी तैयार हो..
लेकिन सरकार बेकार है यही तुम समझों युवा
सरकार के द्वार पर तुम्हारी कोई पहचान नहीं इसीलिए बेकार हो तुम युवा
इसी लिए बेरोजगार हो तुम युवा…
संजीव चंदेल
#Dehradun #Uttarakhand #DehradunMovement #PappuWillBePappu #adani pic.twitter.com/nOelPJXy9X— Sanjeevchandel (@Sanjivchandel0) February 9, 2023
घंटाघर से राजपुर रोड और एस्लेहॉल से घंटाघर, दोनों तरफ़ का ट्रैफिक उन्होंने रोक दिया है।
प्रदर्शन की वजह से दोनों ओर से आने वाला ट्रैफिक दूसरे रास्ते की तरफ़ मोड़ दिया गया।
गांधी पार्क के बाहर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी युवाओं के बीच झड़प भी हुई।
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड : जायडस वर्करों ने बहाली की मांग को लेकर निकाली मशाल रैली, 214 दिनों से जारी है धरना
- उत्तराखंड: जायडस वैलनेस कंपनी के धरनारत मज़दूरों के समर्थन में आई भाकपा माले, 139 दिनों से जारी है धरना
https://twitter.com/singhharisimran/status/1623637093439111169
सीबीआई जांच की मांग
मौक़े पर पहुंचे एसएसपी, डीआईजी गढ़वाल और यहां तक की डीएम ने भी युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवा अपनी मांगों पर अड़े रहे।
मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और युवाओं के बीच रह रह कर तीखी नोंक झोंक भी हो रही थी।
आंदोलन इतना बढ़ गया था कि पुलिस के द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद कई लोग घायल हो गए है।
प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए युवाओं ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए।
साथ ही जब तक नकलरोधी क़ानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड ऑनर किलिंग के मामले में खामोश सरकार, आंखों पर पट्टी बांधकर किया मौन प्रदर्शन
- उत्तराखंडः बिना पुनर्वास के बनभूलपुरा को उजाड़ने की साजिश
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)