बेलसोनिका यूनियन पंजीकरण रद्द करने के खिलाफ मज़दूरों ने कि प्रतिरोध सभा
ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ,हरियाणा द्वारा बेलसोनिका यूनियन का पंजीकरण रद्द करने के फैसले के खिलाफ बेलसोनिका के मज़दूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सभा की.
मालूम हो कि 4 ठेका मज़दूरों कि यूनियन सदस्यता रद्द होने के बाद उनके याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायलय,चंडीगढ़ द्वारा ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार और यूनियन को एक नोटिस जारी कि गई थी. इसके बावजूद रजिस्ट्रार द्वारा नोटिस का जवाब देने के बजाए यूनियन के पंजीकरण को रद्द कर दिया गया.
रजिस्ट्रार के इस फैसले के खिलाफ बेलसोनिका यूनियन ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया था.
सभा के दौरान यूनियन के सदस्यों ने बताया कि “ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार हरियाणा द्वारा यूनियन के पंजीकरण को रद्द करने की कार्यवाही अपने आप में इस बात का सबूत है की श्रम विभाग को कानून की कोई परवाह नहीं है. श्रम विभाग श्रम कानूनों को लागू करने की जगह पर नंगे तौर पर फैक्टरी मालिकों के साथ खड़ा है”.
यूनियन सदस्यों ने कहा ” मालिक ने मज़दूरों को गुलाम बना दिया है. उसमें भी ठेका मज़दूरों को इस कदर अधिकार विहीन कर दिया है कि ठेका मज़दूर को यूनियन कि सदस्यता देना मात्र ही अपराध बन गया है. सामूहिक समझौते के लिए ,सामूहिक मोल-भाव कि ताकत को खत्म किया जा रहा है. ठेका,स्थाई,अस्थाई,नीम,फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट आदि में बांटकर उनकी एकता को खंडित कर दिया गया है.फैक्ट्री मालिक जानते है कि मज़दूरों की एकता को खंडित किये बिना मज़दूरों को दस्ता में नहीं धकेला जा सकता.”
सभा के बाद सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की ” बेलसोनिका यूनियन ट्रेड रजिस्ट्रार, हरियाणा द्वारा यूनियन के पंजीकरण को रद्द करने का पुरजोर विरोध करती है. हम सभी मज़दूर ये ऐलान करते है की ठेका प्रथा के खिलाफ व यूनियन पंजीकरण को रद्द किये जाने के विरोध में अपनी वर्गीय एकता कायम करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.”
साथ ही यूनियन ने कहा की रजिस्ट्रार द्वारा माननीय उच्च न्यायलय की जो अवमानना की गई है, उस पर माननीय उच्च न्यायलय का रुख किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः-
- दत्ता सामंत की हत्या मामले में गैंगेस्टर छोटा राजन बरी, एक उभरते मज़दूर आंदोलन की कैसे हुई हत्या?
- एक ट्रेड यूनियन लीडर के वकील बनने की कहानी
- शंकर गुहा नियोगी की याद में शहादत दिवस
- 4 करोड़ मज़दूरों के नाम हटाए गए मनरेगा की सूची से, आखिर क्या है सरकार की मंशा
- मणिपुर दरिंदगी के ख़िलाफ़ सभा कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला, कई के सिर फूटे, आरएसएसएस-बीजेपी पर आरोप
- राजस्थान में पारित हुआ न्यूनतम आमदनी गारंटी कानून, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा देश के लिए मॉडल होगा ये बिल
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें