ठाणे में सड़क निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, मज़दूरों सहित 20 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया ,जिसमे अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोगों में काम कर मज़दूर, इंजीनियर और कुछ राहगीर बताये जा रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य रहा था इसी दौरान शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. जबकि 6 लोगों के अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बताया की हादसा इतना दर्दनाक था 17 की मौत तो मौके पर ही हो गई जबकि 3 लोगों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. NDRF के अधिकारियों ने बताया की मलवे में 6 और लोगों के दबे होने की सम्भावना है, राहत और बचाव कार्य अभी चल रहें हैं.अधिकारियों ने बताया की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
- SECL कोयला खदान में ओवरहेड कंटेनर ट्रक पर गिरने से ड्राइवर की मौत: छत्तीसगढ़
- 28-29 मार्च देशव्यापी आम हड़तालः बहरों को सुनाने के लिए आवाज़ बुलंद करनी होगी- नज़रिया
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
- मानेसर छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं प्रवासी मुसलमान मज़दूर?
- पीएफ़आई पर रेड के नाम पर 250 मुसलमानों को जेल में डाल, मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही- नज़रिया
मालूम हो की मुंबई से नागपुर को जोड़ने वाली समृद्धि एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा की पुरे मामले की जाँच की जाएगी की कार्य के दौरान कहीं किसी तरह की लापरवाही तो नहीं बरती गई. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजें की घोषणा की.
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें