ट्रक ड्राइवरों को बड़ी राहत, अब केबिन में एसी अनिवार्य, कांग्रेस का दावा- राहुल की ट्रक यात्रा का असर
काम के हालात की वजह से भारत में ट्रक ड्राइवर की नौकरी सबसे ख़तरनाक नौकरियों में से एक मानी जाती है जिनके काम के घंटे नियत नहीं होते हैं और सैलरी सबसे अनिश्चित, जबकि ख़तरा जान तक का होता है।
काम के अमानवीय हालात के चलते ट्रक ड्राइवर की नौकरी एक टैबू बन चुकी है, लेकिन ऐसा लगता है कि हालात में बदलाव आने वाला है।
भारत सरकार की ओर से तय किया गया है कि भारत में ट्रकों में एयर कंडिशनर अनिवार्य होगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इससे जुड़े ड्राफ़्ट नोटिफिकेशन को मंज़ूरी दी है।
गडकरी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि “मैंने ट्रकों के केबिन में एयर कंडिशनिंग सिस्टम अनिवार्य करने से जुड़े ड्राफ़्ट नोटिफ़िकेशन को मंज़ूरी दे दी है। ये एन 2 एन 3 कैटेगरी के ट्रकों के लिए ज़रूरी होगा।”
गडकरी ने आगे कहा, ”रोड सेफ्टी सुनिश्चित करने में ट्रक ड्राइवरों की अहम भूमिका है। इस फ़ैसले से उनके लिए बेहतर काम करने के हालात पैदा होंगे और उनकी कार्यक्षमता बेहतर होगी। थकान से भी बचा जा सकेगा।”
दिवाली पर भी न बोनस पाते हैं, न घर जा पाते हैं – त्याग और तपस्या से भरी है ट्रक ड्राइवरों की ज़िंदगी।https://t.co/2O2eYxuj0P pic.twitter.com/8DIr2o0TTK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2023
कांग्रेस ने ट्रकों में एसी लगाने को अनिवार्य बनाने का श्रेय राहुल गांधी को दिया।
मई के अंतिम सप्ताह में राहुल गांधी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक के केबिन में ड्राइवर के साथ यात्रा की और इसका वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, दिवाली पर भी न बोनस पाते हैं, न घर जा पाते हैं – त्याग और तपस्या से भरी है ट्रक ड्राइवरों की ज़िंदगी।
कांग्रेस के सोशल मीडिया इंचार्ज विनय कुमार दोकनिया ने इसके लिए राहुल गांधी को शुक्रिया कहा। उन्होंने ट्वीट किया- इस सरकार की आंख खोलने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी।
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने भारत ट्रक से यात्रा की थी और भारत के ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं के बारे में जाना था।
इसके कुछ दिन बाद उन्होंने अमेरिका में भी ट्रक से यात्रा की थी और अमेरिका के ट्रकों को ड्राइवरों को सहूलियत के लिए बेहतर बताया था।
- मानेसर छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं प्रवासी मुसलमान मज़दूर?
- उत्तरकाशी के पुरोला में कैसे सुनियोजित फैलाया गया मुस्लिम दुकानदारों के खिलाफ तनाव- फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट
- पीएफ़आई पर रेड के नाम पर 250 मुसलमानों को जेल में डाल, मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही- नज़रिया
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें