मोहालीः फ्रेडेनबर्ग के ठेका मज़दूरों की बड़ी जीत, लंबे संघर्ष के बाद हुआ यूनियन का रजिस्ट्रेशन
पिछले दो तीन साल से संघर्ष कर रहे पंजाब के मोहाली शहर में स्थित फ्रेडेनबर्ग कंपनी के कार्यकरत ठेका मज़दूरों को यूनियन बनाने में सफलता मिल गई है.
यूनियन का नाम है F.N.I.(Contractors)Mazdoor Ekta Union Basma,Mohali(Punjab).
यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया कि पहले श्रम विभाग के अधिकारियों ने ये कहते हुए रजिस्ट्रेशन देने से मना कर दिया था कि प्रस्तावित यूनियन के नाम और कंपनी में मौजूदा रजिस्टर्ड यूनियन के नाम में कोई अन्तर नहीं है।
हालांकि कंपनी में पहले मौजूदा यूनियन का नाम Frueudenberg NOK Worker Union Plant 1& 2 और ठेका वर्करों की यूनियन का नाम F.N.I.(Contractors)Mazdoor Ekta Union है और दोनों नामों में इतना अंतर होने के बाद भी एडीशनल लेबर रजिस्ट्रार ने यूनियन को रजिस्टर्ड करने से मना कर दिया था।
इस वजह से मजदूरों को इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल कोर्ट में जाना पड़ा जहां से यूनियन रजिस्टर्ड करने के आदेश दिए गए।
इस नई गठित यूनियन के जनरल सेक्रेटरी रवि पुरी ने कहा कि यह जीत यूनियन के उन सभी जुझारू और प्यारे सदस्यों की जीत है जिन्होंने इस मुश्किल समय में भी यूनियन के साथ चट्टान की तरह खड़े रहकर और अपनी कमजोर आर्थिक स्थितियों के बाद भी यूनियन को समय पर चन्दा अदा कर यूनियन के नेताओं का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात का दुख है कि इन 2 -3 वर्षों के बीच में हमारे कई साथियों ने संघर्ष में काफी चोटे खाई और एक संघर्षशील साथी खोया है जिसका नाम हरिंदर कुमार है। हरिंदर कुमार जैसे जुझारू संघर्षशील साथी की भरपाई कभी नहीं हो सकती। यह जीत उन जुझारू साथियों की जीत है जिन्होंने नकारात्मक बातों को दरकिनार कर हमेशा पॉजिटिव बात करके सकारात्मक माहौल कर यूनियन नेतृत्व पर भरोसा दिखाया।
उनके अनुसार, हाईकोर्ट, लेबर और सिविल कोर्ट में पहले से ही बहुत केस पेंडिंग हैं जिन पर सुनवाई जारी है।
F.N.I.(Contrac tors)Mazdoor Ekta Union Basma,Mohali(Punjab) यूनियन के बॉडी मेंबर-
President-Kamaldeep Saini, General Secretary-Prince Sharma, Vice President-Ravi Puri, Press Secretary-Sohan Lal, Cashier -Dharminder Antal, Sarabjit Singh-Joint Secretary, Manpreet Singh- Advisor, Gurvinder Singh-Senior Advisor,Jaswinder Singh.
ये भी पढ़ें-
- मोहाली में फ्रेडनबर्ग कंपनी के 800 मज़दूरों को निकाला, डीसी आफ़िस पर प्रदर्शन
- गुड़गांव में बजरंग दल ने फिर से मुसलमानों को नमाज़ पढ़ने से रोका
- आंध्र सरकार का नया पेंशन मॉडल क्या है, जिस पर मोदी सरकार की बांछें खिलीं
- अब मोदी खुद उतरे ओल्ड पेंशन स्कीम के विरोध में, राज्यों में बहाली को बताया ‘पाप’
- मानेसर छोड़ कर क्यों भाग रहे हैं प्रवासी मुसलमान मज़दूर?
- पीएफ़आई पर रेड के नाम पर 250 मुसलमानों को जेल में डाल, मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही- नज़रिया
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)