चीन: iPhone वर्कर्स के वेतन सबंधी प्रदर्शन के बाद फॉक्सकॉन ने मांगी माफी, तनाव बरकरार
मध्य चीन के हेनान प्रांत की राजधानी और सबसे बड़ा शहर झेंगझोउ इन दिनों खबरों में बना हुआ है, जहां स्थित एप्पल आईफोन के दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री में कर्मचारियों को पुलिस ने वेतन संबंधी विवाद के चलते पीटा और हिरासत में में लिया।
एप्पल के iPhone असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने वेतन के विवाद के लिए बीते गुरुवार 24 नवंबर को माफी मांग ली थी। इस विवाद के कारण कंपनी की फैक्ट्री में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया था।
कर्मचारियों ने शिकायत की थी कि फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने मध्य झेंगझोऊ शहर में फैक्ट्री बुलाने के लिए उन्हें दिए जाने वाले वेतन की शर्तों में बदलाव कर दिया है।
ये भी पढ़ें-
- चीन: iphone कर्मचारियों ने तालाबंदी और वेतन विवाद को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस की झड़प में कई हुए घायल
- चीन में भारत जैसे हालात: फॉक्सकॉन में COVID की दस्तक के बाद पैदल ही घरों को लौट रहे मज़दूर, वीडिओ हुए वायरल
कर्मचारियों ने फैक्टरी में असुरक्षित स्थितियां होने की शिकायतों को लेकर पिछले महीने काम पर आना बंद कर दिया था जिसके बाद फॉक्सकॉन कर्मचारियों को वापस बुलाने की कोशिश कर रहा है।
सोशल मीडिया पर आयी वीडियो में मंगलवार को शुरू हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच झड़प देखी गयी।
वहीं, फॉक्सकॉन ने नए कर्मचारियों को जोड़ने की प्रक्रिया में ‘‘तकनीकी खामी” को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें वही वेतन दिया जाएगा जिसका उनसे वादा किया गया था। इस बीच, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है।
Foxconn apologizes for pay-related error at iPhone plant in China after worker unrest https://t.co/RByKE8eIa6
— The Globe and Mail (@globeandmail) November 24, 2022
झेंगझोउ के आठ जिलों की कुल आबादी करीब 66 लाख है और वहां लोगों को गुरुवार से लेकर पांच दिन तक अपने-अपने घरों में रहने को कहा गया है।
शहर की सरकार ने संक्रमण से निपटने की कार्रवाई के तहत वहां व्यापक स्तर पर जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
- महंगा iphone, ‘सस्ते’, भूखे और शोषित प्रवासी मजदूर
- आईफ़ोन बनाने वाले फॉक्सकान वर्करों का गुस्सा क्यों फूटा?
गौरतलब है कि चीन के झेंगझोऊ (Zhengzhou) स्थित एप्पल संयंत्र में अक्तूबर से तनाव देखा जा रहा है। कोरोना पाबंदियों के चलते तालाबंदी शुरू होने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा था।
आईफोन सिटी में 2,00,000 से अधिक कर्मचारियों में से कईयों को आइसोलेट किया जा चुका था। इस दौरान कर्मचारियों को समय पर खाना और दवाइयां नहीं दी जा रही थी।
जिसके कारण फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी दीवार फांदकर मीलों पैदल ही अपने घरों को लौट गए थे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)