चीन: iphone कर्मचारियों ने तालाबंदी और वेतन विवाद को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस की झड़प में कई हुए घायल
चीन स्थित दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन निर्माता कंपनी, फॉक्सकॉन (Foxconn) में बुधवार (23 नवंबर) को कोरोना तालाबंदी और वेतन विवाद को लेकर कर्मचारियों ने तीखा विरोध किया गया। इस दौरन पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के बीच हुए संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना कि कोरोना के कारण लंबे समय से लागू पाबंदियां और सुविधाओं के अभाव में कैद होकर काम करना पड़ रहा है।
कर्मचारियों का आरोप है कि “उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है, साथ ही उनमें कोरोना के संक्रमण को लेकर भी भय है क्योंकि कंपनी द्वारा न तो सही से खाना दिया जा रहा है और न दवाइयां मुहैया की जा रही हैं।”
ये भी पढ़ें-
- चीन में भारत जैसे हालात: फॉक्सकॉन में COVID की दस्तक के बाद पैदल ही घरों को लौट रहे मज़दूर, वीडिओ हुए वायरल
- महंगा iphone, ‘सस्ते’, भूखे और शोषित प्रवासी मजदूर
https://twitter.com/KJ00355197/status/1595357460218322945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595357460218322945%7Ctwgr%5E3c772c9a5ad0e3eb518dbcea9cfe9b5a41af5223%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fworld-news%2Fwatch-violence-at-iphone-factory-in-china-videos-go-viral-3546555
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फॉक्सकॉन प्लांट के कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल आए। इसके बाद उनकी सुरक्षा कर्मियों से झड़प हुई। एक अन्य वीडियो में गार्ड जमीन पर लेटे एक कर्मचारी को लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं।
इसी दौरान कर्मचारियों की भीड़ ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया। पुलिस के साथ हुई इस झड़प में कई कर्मचारी घायल हुए हैं।
द गार्डियन के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने एक बयान में कहा कि उसने अपने कर्मचारियों के साथ वेतन भुगतान संबंधी समझौते को पूरा कर लिया है। साथ ही कंपनी ने कहा, “किसी भी तरह की हिंसा के संबंध में, कंपनी कर्मचारियों और सरकार के साथ संवाद करना जारी रखेगी ताकि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जा सके।”
गौरतलब है कि चीन के झेंगझोऊ (Zhengzhou) स्थित एप्पल संयंत्र में अक्तूबर से तनाव देखा जा रहा है। कोरोना पाबंदियों के चलते तालाबंदी शुरू होने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा था।
ये भी पढ़ें-
- TATA के iPhone प्लांट में 45,000 महिला मज़दूरों को मिलेगा रोज़गार
- आईफ़ोन बनाने वाले फॉक्सकान वर्करों का गुस्सा क्यों फूटा?
आईफोन सिटी में 2,00,000 से अधिक कर्मचारियों में से कई को आइसोलेट किया जा चुका था। इस दौरान कर्मचारियों को समय पर खाना और दवाइयां नहीं दी जा रही थी।
जिसके कारण फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी दीवार फांदकर मीलों पैदल ही अपने घरों को लौट गए थे।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)