यूरोप में बढ़ती महंगाई के कारण ब्रुसेल्स में सरकार और EU के खिलाफ़ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आज यूरोप सहित पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। ब्रिट्रेन, यूनान सहित यूरोप के कई देशों में लोग इस बढ़ती महंगाई के कारण लगातार सरकारों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी महंगाई के खिलाफ़ शुक्रवार, 16 दिसंबर को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में हजारों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते वहां की सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था पर भी असर पड़ा है।
ब्रुसेल्स में कल हजारों लोगों ने बढ़ती महंगाई के लिए यूरोपीय यूनियन, वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम, मीडिया और राजनैतिक दलों के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
Brussels, Belgium… Massive protest against the EU, WEF, Media, and political corruption that has led to uncontrollable inflation…
RESIST 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/K5hDAsgaeP
— Pelham (@Resist_05) October 16, 2022
समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने इस सप्ताह होने वाले यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन को बाधित करने और सरकारों को चेतावनी देने के लिए इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था।
ब्रुसेल्स पुलिस के हवाले से कहा गया है कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में सार्वजानिक क्षेत्र के श्रमिक यूनियनों के नेता और प्रतिनिधियों के साथ करीब 16, 500 लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारी बेहतर वेतन और सुरक्षित कार्य स्थिति की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में तरह-तरह के बैनर और पोस्टर थे। एक बैनर पर लिखा हुआ था- “मजदूरी और पेंशन बढ़ाओ।”
ये भी पढ़ें-
- ब्रिटेन में क्रिसमस और नये साल के दौरान हजारों रेल कर्मी जायेंगे हड़ताल पर, RTM ने रेल ऑपरेटरों के प्रस्ताव को ख़ारिज किया
- अमेरिकाः रेलवे यूनियनों और बाईडेन प्रशान से बीच हुआ समझौता, पर हड़ताल की तलवार लटकी हुई है
यूरोपी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम सहित यूरोप के अन्य देशों में जीवन की बुनियादी वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है और यूई बैंक ने भी ब्याज दर में इजाफ़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि भले ही इसके लिए रूस और यूक्रेन युद्ध को कारण बताया जा रहा है लेकिन यहाँ यूरोप में लोग अच्छा खाना, गैस तक नहीं खरीद पा रहे हैं। मकान का किराया नहीं दे पा रहे हैं। सरकार और यूरोपीय यूनियन को इन बातों का जवाब देना होगा।
Thousands protest in Brussels over cost of living crisis @Jerome__Hughes reports from Brussels. pic.twitter.com/qSqas6VCrC
— Highlights (@highlightsnews1) December 17, 2022
गौरतलब है कि इंग्लैंड में भी हालात बहुत बदतर है और वहां भी लोग ठीक से एक वक्त का खाना नहीं खरीद पा रहे हैं और इसके विरोध में वहां लगातार हड़ताल और प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूप पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसमें गैस, गेंहू और पेट्रोलियम भी शामिल हैं। इस महंगाई और कमी के पीछ यह भी एक कारण है।
In pictures: Hundreds of demonstrators take part in a protest against the rising cost of living in Brussels, Belgium pic.twitter.com/jEOENfko5x
— TRT World Now (@TRTWorldNow) December 16, 2022
बेल्जियम में प्रदर्शनों का यह सिलसिला बीते कई महीनों से जारी है। नवंबर के आखिर में भी वहां बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इंग्लैंड में भी पूरा दिसंबर हड़तालों का महीना होने को है। वहां रेल से लेकर डाक और नर्सिंग सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाली है।
हैरानी की बात यह है कि पूरा यूरोप महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलनरत है, वहीं अपने देश में भी मजदूर लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यहाँ की कथित मुख्यधारा की मीडिया में कहीं कोई खबर नहीं है!
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)