फ्रांसः पेंशन सुधारों के खिलाफ़ पेरिस की सड़कों पर पांच लाख प्रदर्शनकारी
फ्रांस में पेंशन सुधारों के खि़लाफ़ लोगों का ग़ुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन राजधानी पेरिस में लगभग साढ़े चार लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं. हालांकि इस भीड़ को अनुमान से कम बताया जा रहा है।
पहले दावा किया गया था कि आज के विरोध प्रदर्शनों में लगभग आठ लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे।
You might've seen that France seems… upset. Strikes, protests, riots.
Why the outrage?
Well, it started early this year when President Macron proposed changing the pension system, which would essentially raise the retirement age from 62 to 64.
Then..🧵pic.twitter.com/MkWRaQswOY
— More Perfect Union (@MorePerfectUS) March 17, 2023
इस बीच, सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़ ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इस मसले पर अपने कदम वापस खींचने और बातचीत करने की अपील की है।
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार और ट्रेड यूनियनों के बीच उचित बातचीत नहीं हो रही है। उनके अनुसार, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सारे निर्णय स्वयं ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
- फ्रांस : पेंशन योजना के विरोध में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सड़कों पर जमा हुआ 7 हजार टन से ज्यादा कचरा
- फ्रांस में पेंशन नीति बदलने के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक रैली, पेरिस की सड़कों पर उतरे 11 लाख कर्मचारी
Protests against President Macron’s pension reforms continue to rage in #France. The French are starting to ask why Macron’s government is spending their taxes on the WAR in UKRAINE and not on their PENSIONS. Take a look at the scene in Paris:pic.twitter.com/eCF9cUJOZN
— Steve Hanke (@steve_hanke) March 24, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का बहुमत इस सुधार के विरोध में है. उन्हें हमारी बात सुननी चाहिए।’’
उनके अनुसार, ‘‘मैक्रों 2022 में जब दुबारा चुने गए थे, तो कहा था कि वे लोगों और उन्हें जिताने वालों को सुनेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।’’
लोग कई तरीकों से पेंशन सुधारों का विरोध कर रहे हैं। लोग अपने हाथों में तख़्तियां लेकर अपनी बातों को रख रहे हैं।
पेरिस में एक मैरी नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपनी तख़्ती पर लिख रखा था, ‘‘16-64 मेरी बीयर है, मेरा करियर नहीं।’’
कई लोग आगजनी भी कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हैं. सड़कों पर सुरक्षाकर्मी मार्च कर रहे हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
There are some points that I don’t understand in this article, can they be clarified for other articles?