फ्रांस: पेंशन योजना के विरोध में यूनियनों की हड़ताल जारी, ट्रेन सेवाएं रद्द

फ्रांस: पेंशन योजना के विरोध में यूनियनों की हड़ताल जारी, ट्रेन सेवाएं रद्द

फ्रांस में नई पेंशन योजना का विरोध अभी-भी जारी है। रेल कर्मचारियों के सदस्यों की दो प्रमुख यूनियनों ने हड़ताल को जारी रखने का एलान किया है।

यूनियनों सीजीटी-केमिनोट्स और एसयूडी-रेल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की, जिसके कारण रेल ऑपरेटरों को मजबूरन ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा बनाई गई नई पेंशन नीति के खिलाफ बीते 19 जनवरी को देशभर में सड़कों पर 11 लाख के ज्यादा कर्मचारियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था।

बुधवार को हड़ताल जारी रखने वाले रेलकर्मी के अलावा तेल रिफाइनरी के कर्मचारियों ने पहले ही जारी हड़ताल को 72 घंटे की औद्योगिक कार्रवाई को 8 फरवरी तक जारी रखने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें-

फ्रांस में रेलों का संचलन देखने वाली नेशनल सोसाइटी ऑफ़ फ्रेंच रेलरोड्स (SNCF) ने मंगलवार को अपनी वेब साइट पर हड़ताल की जानकारी साझा की। SNCF ने हड़ताल से पड़ने वाली ट्रेनों पर प्रभाव और यात्रा योजना संबंधी विवरण जारी किया है।

the local से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को चलने वाली हर तीन में से दो ट्रेनों के साथ बजट ट्रेन ऑपरेटर ओइगो भी प्रभावित होगा। फ्रांस इन्फो के मुताबिक, हड़ताल से टीईआर क्षेत्रीय सेवाओं को चलने वाली हर दो ट्रेनों में से एक तक सीमित कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 2019 में जब दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर था उस दौरान मैक्रों के पेंशन नीति की कोशिशें रुक गई थीं।

पूरी दुनिया में पेंशन का मुद्दा कर्मचारियों के लिए बहुत अहम रहा है।

भारत में भी पेंशन को लेकर इस समय बहस तेज हो गई है। कर्मचारी यूनियनें पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग कर रहे हैं और क़रीब चार राज्यों ने अपने यहां पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का आदेश भी पारित कर दिया है।

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)

WU Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.