सूडान में 181 भारतीय मज़दूर फंसे, जल्द से जल्द निकालने की मांग
अफ़्रीका के सबसे बड़े देश सूडान में पिछले हफ़्ते शुरू हुई भीषड़ लड़ाई के बीच 180 भारतीय फंस गए हैं और उनको निकालने के लिए मोदी सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ गया है.
इनमें कर्नाटक से गए 31 मज़दूर भी शामिल हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक के 31 लोगों को जल्द से जल्द निकालने की अपील की है.
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई से हक्की पिक्की जनजाति के लोगों को सूडान से तुरंत निकालने की मांग की.
#BreakingNews | 181 persons from #Indians stuck in #Sudan without food or water
There is no water, no water to cook #rice also: Indian Suvirvors shares his plight #exclusively with #CNNNews18 @reethu_journo and @siddhantvm shares more details | @toyasingh pic.twitter.com/T6WmPiZQRd
— News18 (@CNNnews18) April 19, 2023
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ”पिछले कुछ दिनों से ये लोग सूडान में फंसे हुए हैं. इन लोगों के पास खाना भी नहीं है. लेकिन अभी तक भारत सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए कोई क़दम नहीं उठाया है. उन्होंने सूडान में लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है.”
भारत सरकार ने कहा है कि सूडान में कुल 181 भारतीय फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए बाकी देशों से बातचीत की जा रही है.
भारतीय दूतावास की एडवाइजरी
बीबीसी के मुताबिक, सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हुई गोलीबारी और विस्फोट के बाद हालात मुश्किल हो गए हैं.
सेना और अर्धसैनिक बल के बीच ये तनाव कई सालों से चल रहा है. शहर के बीच स्थित सेना मुख्यालय के आसपास गोलियों की आवाज़ सुनी गई है.
गोलीबारी और झड़पों को देखते हुए सूडान में भारतीय दूतावास ने सूडान में रह रहे सभी भारतीयों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)