जापान : होंडा और टोयोटा ने वर्कर्स के लिए 20 साल में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि की
जापानी में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से टोयोटा और होंडा ने वर्कर्स के लिए 20 साल में सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि की है। यह वर्कर्स यूनियन को मिलने वाली एक बड़ी जीत है।
बुधवार को जारी एक बयान में टोयोटा ने कहा कि कम्पनी ने यूनियन की वेतन और बोनस वृद्धि की मांगों को पूरा करने की तैयारी कर ली है। टोयोटा ने वर्कर्स के वेतन में दशकों बाद सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि करने का ऐलान किया है।
टोयोटा वर्कर यूनियन का कहना है कि कर्मचारियों के वेतन में 20 सालों में सबसे अधिक वृद्धि है।
बीबीसी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा यूनियन के अध्यक्ष कोजी सातो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस कदम का जापान के अन्य मोटर उद्योग पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और कंपनियों में वर्कर्स और मैनेजमेंट के बीच खुलकर चर्चा होगी।
दरअसल, इस साल की शुरूआत में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए फर्मों से वेतन बढ़ाने का आह्वान किया था।
ये भी पढ़ें-
- गुड़गांव: होंडा यूनियन के पूर्व प्रधान सुरेश गौड़ गिरफ़्तार, विरोध में यूनियनों ने दिया ज्ञापन
- मानेसर से होंडा समेट रहा अपना कारोबार
5 फीसदी की वृद्धि
वहीं पिछले महीने जारी एक आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जापान की महंगाई दर 40 सालों में सबसे उच्चतम स्तर पर थी। यही कारण है जो व्यवसायों और अधिकारियों ने वर्कर्स के वेतन में वृद्धि की मांग पर सहमति जाहिर की है।
बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि टोयोटा और होंडा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में कीमतों में उछाल के रूप में मजदूरी बढ़ाने वाला अभी तक का पहला फर्म हैं।
वहीं टोयोटा की प्रतिद्वंद्वी कार निर्माता होंडा ने बीबीसी को बताया कि उसने बी यूनियन की वेतन वृद्धि और बोनस की मांगों को मान लिया है। कंपनी ने कहा कि वह 1990 के बाद से और जापान में महंगाई दर बढ़ने के कारण वर्कर्स के वेतन में 5 फीसदी की वृद्धि करगी।
गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया बढ़ती महंगाई दर से परेशान हैं। इसके कारण सभी देशों के हर क्षेत्र के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। बीबीसी के मुताबिक जापान में दशकों से कीमतें और वेतन वृद्धि दोनों स्थिर रही हैं।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें