अमेरिका को बेनकाब करने वाले महान खोजी पत्रकार जूलियन असांज पांच साल बाद काल कोठरी से रिहा
पूरी दुनिया में अमेरिकी डीप स्टेट के द्वारा भयंकर जनसंहार, टार्गेट किलिंग, विदेशी सरकारों को अस्थिर करने, साज़िश रचने के कुकर्मों को उजागर करने वाले विकिलीक्स के संस्थापक संपादक जुलियन असांज को कल तड़के ब्रिटेन की जेल से रिहा कर दिया गया।
सालों चली कानूनी लड़ाई के बाद अमेरिकी प्रशासन के साथ समझौता हुआ तब जाकर जूलियन असांज को रिहा किया गया है।
52 वर्षीय असांज पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज़ चुराने और सार्वजनिक करने के आरोप थे।
असल में असांज ने विकिलीक्स पर अमेरिका की अति गोपनीय लाखों फ़ाइलें जारी कर दी थीं, जिनमें इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की हत्यारे कारनामों का पर्दाफाश हो गया और आज अमेरिका अरब देशों में इतना बदनाम हो गया है उसकी एक वजह इसे भी माना जाता है।
अमेरिका का आरोप है कि इराक और अफ़गानिस्तान से जुड़ी जो फ़ाइलें विकिलीक्स ने सार्वजनिक की थीं उससे कई लोगों की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई थी। असल में अमेरिका के उन मिलिट्री कांट्रैक्टरों के चेहरे सबके सामने आ गए और अब वे उन देशों में नहीं रह सकते थे और तोड़ फोड़ कर सकते थे।
जूलियन असांज बीते 5 सालों से ब्रिटेन की जेल में क़ैद थे और वो जेल के अंदर से ही अमेरिका में प्रत्यर्पित होने का केस लड़ रहे थे।
अमेरिका उन्हें अपने यहां लाने की कोशिश कर रहा था ताकि उन पर गद्दारी का केस चलाकर हमेशा के लिए जेल की दीवारों में दफ़न कर सके या मौत की सज़ा दे कर हमेशा के लिए चुप करा दे।
विकिलीक्स ने ट्विटर पर लिखा है-
https://x.com/wikileaks/status/1805390138945528183?t=eJDzT_avu0ZxvuUnm28z1Q&s=08
“जूलियन असांजे आज़ाद हैं. वहां 1901 दिन बिताने के बाद, उन्होंने 24 जून की सुबह बेलमार्श की अधिकतम सुरक्षा वाली जेल छोड़ दी। उन्हें लंदन में हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई और दोपहर के दौरान स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर रिहा कर दिया गया, जहां वह एक विमान में सवार हुए और ब्रिटेन से चले गए।
यह एक ग्लोबल कैंपेन का परिणाम है जो जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं, स्वतंत्र प्रेस के पत्रकारों, जन प्रतिनिधियों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक फैला हुआ है। इसने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ लंबे समय तक बातचीत चलाई, जिससे एक ऐसा समझौता हुआ जिसे अभी तक औपचारिक रूप से अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम यथाशीघ्र अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।
2×3 मीटर की सेल में पांच साल से अधिक समय तक रहने के बाद, दिन में 23 घंटे अलग-थलग रहने के बाद, वह जल्द ही अपनी पत्नी स्टेला असांजे और उनके बच्चों के साथ फिर से मिलेंगे, जो केवल अपने पिता को सलाखों के पीछे से जानते हैं।
विकीलीक्स ने सरकारी भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के हनन की अभूतपूर्व कहानियाँ प्रकाशित कीं, जिसमें शक्तिशाली लोगों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। प्रधान संपादक के रूप में, जूलियन ने इन सिद्धांतों और लोगों के जानने के अधिकार के लिए कड़ी कीमत चुकाई।
जैसे ही वह ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, हम उन सभी को धन्यवाद देते हैं जो हमारे साथ खड़े रहे, हमारे लिए लड़े और उनकी आजादी की लड़ाई में पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहे।
जूलियन की आज़ादी हमारी आज़ादी है”।
- मनरेगा में खटते खटते मर गई पत्नी, मरने के बाद भी नहीं मिली मज़दूरी- ग्राउंड रिपोर्ट
- फ़लस्तीन और इज़राइल का मज़दूर वर्ग
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)