ब्रिटेन की 100 कंपनियों में ‘4 डे वर्किंग’ नीति लागू, सैलरी में नहीं होगी कटौती
ब्रिटेन में सौ कंपनियों ने ‘4 डे वर्किंग’ यानी चार दिन काम के की नीति को लागू करने पर सहमती जताई है। इस नियम के लागू होने से कर्मचारियों को अब हर हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम करना होगा और तीन दिन उन्हें छुट्टी दी जाएगी।
खबरों के अनुसार यूनाइटेड किंगडम में 100 कंपनियों ने ‘फोर डे वर्किंग वीक’ (हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम) के लिए सहमति जताई है। इस दौरान इन कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं घटाई जाएगी। इन कंपनियों में करीब 26,000 काम करते हैं।
गार्डियन, इंडिपेंडेंट सहित कई अन्य प्रमुख न्यूज़ एजेंसियों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।
"The 100 companies employ 2,600 staff – a tiny fraction of the UK’s working population – but the 4 Day Week Campaign group is hoping they will be the vanguard of a major shift."
A hundred UK companies sign up for four-day week with no loss of pay https://t.co/ofDFI88HJV
— Michael Carty (@MJCarty) November 28, 2022
इस पॉलिसी को पहले अपनाने वाली फर्म्स या कंपनियों ने इसे काफी अच्छा बताया है। उनका कहना है कि इससे कर्मचारी खुश रहते हैं। लंबे समय तक कंपनी से जुड़े रहते हैं। नौकरी में जॉइन करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि पहले कोरोना और अब यूक्रेन में जारी जंग के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ‘4 डे वर्किंग’ नीति को अपनाने वाली 100 कंपनियों में से दो सबसे बड़ी फर्म एटम बैंक और ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी एविन हैं। इनमें से प्रत्येक के 450 कर्मचारी हैं। एविन के चीफ एक्जीक्यूटिव एडम रॉस ने इसे इतिहास के कुछ ट्रांसफॉर्मेटिव इनिशिएटिव में से एक बताया।
ये भी पढ़ें-
- स्पेन ने किया मज़दूरों के लिये हफ्ते में 4 दिन काम का प्रावधान, भारत में क्यों बढ़ाये जा रहे काम के घंटे?
- नये श्रम कानूनों के तहत 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकेगा मज़दूरों से- श्रम मंत्री
इसके अलावा, हफ्ते में चार दिन काम की नीति के समर्थकों का कहना है कि पांच दिन काम करने के पैटर्न पहले के आर्थिक युग से एक हैंगओवर है।
उनका तर्क है कि हफ्ते में चार दिन करने वाले वर्किंग फॉर्मूले से कंपनियों को अपनी उत्पादकता में सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा, जिसका अर्थ है कि वे कम घंटों का उपयोग करके समान आउटपुट बना सकते हैं।
70 कंपनियों में चालू है ट्रायल
गौरतलब है कि इन 100 कंपनियों के अलावा दुनिया की 70 कंपनियां भी 4 दिन वर्किंग को लेकर पहले से ही काम कर रही हैं। इन कंपनियों में करीब 3,300 कर्मचारी काम करते हैं। अभी इनका ट्रायल चल रहा है।
यह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और ऑक्सफोर्ड के साथ-साथ बोस्टन विश्वविद्यालय और थिंकटैंक ऑटोनॉमी के शोधकर्ताओं के साथ एक परीक्षण भी है।
जब सितंबर में परीक्षण के बीच में इन कंपनियों से यह पूछा गया कि ट्रायल कैसा चल रहा है, तो उन कंपनियों में से 88 फीसदी का जवाब था कि हफ्ते में चार दिन काम करना उनके व्यवसाय के लिए अच्छा साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
- UK में साल की सबसे बड़ी हड़ताल, रॉयल मेल के लाखों कर्मचारी हड़ताल पर, 10,000 कर्मियों की छंटनी का है प्रस्ताव
- यूक्रेन : कमजोर होती साम्राज्यवादी ताकतें और विकसित होते क्रांतिकारी हालात- नज़रिया
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)