ईरान में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व सुप्रीम लीडर अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी के पुश्तैनी घर को लगायी आग
ईरान में जारी प्रदर्शन को कुचलने के लिए सत्ता जहां अपनी पूरी शक्ति लगा रही है , वहीं प्रदर्शनकारियों ने भी अब आंदोलन को और तेज करते हुए ईरान के पूर्व सुप्रीम लीडर अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी के खोमेनी शहर में पैतृक घर में आग लगा दी है।
Protesters set the home (now turned museum) of Ayatollah Ruhollah Khomeini on fire in protests on Thursday night in Khomeyn.#OpIran #Iran #IranProtest #IranProtests #IranProtests2022 #IranRevolution #IranRevolution2022 #MahsaAmini pic.twitter.com/uK1WeeTwaS
— Lisa Daftari (@LisaDaftari) November 18, 2022
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार, पश्चिमी मरकज़ी प्रांत के खुमैनी शहर में गुरुवार देर रात घर में आग लगाते हुए दिखाया गया हैसोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार, पश्चिमी मरकज़ी प्रांत के खुमैन शहर में गुरुवार देर रात घर में आग लगाते हुए दिखाया गया है।
समाचार एजेंसी रायटर सहित कई विदेशी और अन्तर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसियों ने वीडियो को क्लिप को ट्विट किया है।
Video clips showing a fire at the ancestral home in Iran of the Islamic Republic's late founder, Ayatollah Ruhollah Khomeini, have appeared on social media, with activists saying that it was torched by protesters https://t.co/9bbRDOKFpb pic.twitter.com/u8HkteOaK3
— Reuters (@Reuters) November 18, 2022
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों के अनुसार, पश्चिमी मरकज़ी प्रांत के खुमैन शहर में गुरुवार देर रात घर में आग लगाते हुए दिखाया गया है। खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने मजलिस (संसद) सदस्य के कार्यालय में आग लगा दी है।
ईरान में हिजाब पहनने को लेकर विवाद में पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय युवती महसा अमीनी की मौत के बाद से महिलाओं ने जबरन हिजाब पहनने के कानून के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। वह आंदोलन देशव्यापी हो गया और महिलाओं के साथ पुरुष भी इस आंदोलन में शामिल हो गये।
ये भी पढ़ें-
- ईरान: हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन जारी, पुलिस के साथ हिंसक झड़प में अब तक 40 महिलाओं की मौत
- में आम हड़ताल के दौरान गोलीबारी, दो महिला सहित ईरान 7 लोगों की मौत
यह आंदोलन दो महीने से अधिक समय से चल रहा है और इस प्रदर्शन में अब तक कई नाबालिगों सहित 500 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। मरने वालों में 40 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं, वहीं 15 हजार से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)