छंटनी का दूसरा दौर : 9,000 वर्कर्स को नौकरी से निकालने की तैयारी में Amazon
दुनिया की सबसे बड़े खुदरा विक्रेता कंपनियों में से एक अमेजॉन कंपनी अमेजन एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वो अगले कुछ हफ्तों में अपने कुल कर्मचारियों में से 9,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है। अमेजन का कहना है कि आर्थिक मंदी के कारण कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।
इकनोमिक टाइम के मुताबिक, अमेजन से जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें अप्रैल के मध्य तक इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले जनवरी 2023 में अमेजन 18,000 कर्मचारियों को काम से निकाल चूका है।
अमेज़न के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एंडी जस्सी का कहना है कि कंपनी का एनुअल प्लानिंग प्रोसेस इस महीने पूरा हो जाएगा और फिर छंटनी का दूसरा राउंड शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी कुछ स्ट्रैटेजिक एरिया में नई भर्तियां भी करेंगी।
इस बार अमेजन में छंटनी का असर अमेज़न वेब सर्विसेज,एडवरटाइजिंग और Twitch विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों पर देखने को मिलेगा। अमेज़न का कहना है कि कंपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने और लागत को कम करने के लिए छंटनी का बड़ा फैसला ले रही है।
ये भी पढ़ें-
- ‘Make Amazon Pay’ अभियान से पहले 10,000 वर्कर्स को नौकरी से निकालने की तैयारी में Amazon
- गूगल में छंटनी, कंपनी निकालेगी 12,000 कर्मचारी
गौरतलब है कि लगभग 2 महीने पहले अमेजन ने 18,000 कर्मचारियों को काम से निकालने का ऐलान किया था। इसके अलावा नवंबर 2022 में एंडी जेसी ने कहा था कि कंपनी 2023 तक स्टाफ को निकालना जारी रखेगी। तब कंपनी ने अनाउंसमेंट की थी कि वे डिवाइसेस, बुक्स बिजनेस और पीएक्सटी से कर्मचारियों को निकाल रहे हैं।
अमेजन से पहले फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta भी इस बात को साफ कर चुकी है कि इस साल 10,000 वर्कर नौकरी से निकाले जाएंगे। मेटा इससे पहले पिछले साल 11,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल था ।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)