बहिष्कार के कारण स्टारबक्स को हुआ 11 अरब डॉलर का नुकसान:- गाज़ा संघर्ष
कोकोकोला, KFC , मैक्डोनाल्ड सहित कई कंपनियों का किया जा रहा है विरोध
दुनिया की सबसे बड़ी कॉफीहाउस चेन में से एक स्टारबक्स कॉर्पोरेशन के लिए हालिया समय काफी मुश्किल भरा रहा है.
कंपनी की माली स्थिति पहले से ही ठीक नहीं चल रही थी ,जिस पर दुनिया के कई देशों में फ़िलिस्तीन समर्थकों द्वारा बहिष्कार के कारण स्टारबक्स की स्थिति और ज्यादा ख़राब हो गई है.
मालूम हो की स्टारबक्स कॉर्पोरेशन कॉफीहाउस और रोस्टरी भंडार की एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय श्रृंखला है जिसका मुख्यालय सिएटल, वाशिंगटन में है.
साल के ये आखिर के महीने यूरोप, अमेरिका और दुनिया भर में छुट्टी का समय होता है. इन महीनों में बाजार में उछाल देखने को मिलता है. लेकिन ऐसे समय में भी स्टारबक्स कॉर्पोरेशन के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है.
रिपोर्ट्स बताते है कि फ़िलिस्तीन के समर्थन में तीव्र बहिष्कार और कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्टारबक्स को बाज़ार मूल्य में लगभग 11 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.
ख़बरों कि माने तो स्टारबक्स के शेयर में 8.96 प्रतिशत कि गिरावट आई है जो 11 अरब अमेरिकी डॉलर के नुक्सान के बराबर है.
इससे पहले स्टारबक्स कर्मचारी यूनियन के एक ट्वीट के बाद से कंपनी से मुश्किलें और बढ़ गई थी, जब दावा किया गया था कि कंपनी आर्थिक रूप से इस्राइल को मदद करती है.
इसके साथ ही कर्मचारी संघ ने गाज़ा में जारी हिंसक संघर्ष में फिलिस्तीनियों के साथ अपनी एकजुटता भी व्यक्त की.
इधर कर्मचारी संघ के दावे के बाद कंपनी की प्रतिष्ठा लगभग दावं पर लग चुकी है. दुनिया भर में लोग इनके आउटलेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उधर कंपनी के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन का कहना है की ” हाँ फिलहाल हमे आर्थिक और सामाजिक रूप से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हम जल्द ही वापसी करेंगे.स्टारबक्स अपनी छवि को वापस बदल सकता है.”
उनका ये भी कहना है की ‘कमर्चारी संघ का दावा पूरी तरह से गलत है की हम फिलिस्तीन में जारी हिंसा के समर्थन में है. हम कर्मचारी संघ पर कानूनी करवाई करेंगे’.
फ़िलिस्तीन के समर्थन को लेकर स्टारबक्स ने कर्मचारी संघ के ख़िलाफ़ मुकदमा दायर किया
अक्टूबर में स्टारबक्स ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता में एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट पर अपने कर्मचारी संघ के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड के दो दिन बाद, और गाजा पर इजरायली युद्ध के बाद, स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड ने “#फिलिस्तीन के साथ एकजुटता” पोस्ट किया था.
एक्स पर, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. वर्कर्स यूनाइटेड ने अपने मुकदमे में कहा कि कर्मचारियों ने यूनियन नेताओं की अनुमति के बिना ट्वीट किया.
यह पोस्ट हटाए जाने से पहले लगभग 40 मिनट तक मौजूद थी.
स्टारबक्स ने आयोवा में #वर्कर्सयूनाइटेड के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है. जिसमें आरोप लगाया गया कि फिलिस्तीन के समर्थन वाले कर्मचारी यूनियन के ट्वीट के कारण कंपनी की छवि के साथ-साथ कई ग्राहकों को भी परेशानी हुई है.
ख़बरों की माने तो स्टारबक्स ट्रेडमार्क उल्लंघन के लिए भी मुकदमा कर रहा है.
कंपनी मांग कर रहा है कि वर्कर्स यूनियन उस समूह के लिए “स्टारबक्स वर्कर्स यूनाइटेड” नाम का उपयोग करना बंद कर दे जो कॉफी कंपनी के श्रमिकों को संगठित कर रहा है.
साथ ही साथ स्टारबक्स यह भी चाहता है कि समूह स्टारबक्स के लोगो जैसा दिखने वाले गोलाकार हरे लोगो का उपयोग बंद कर दे.
‘इजरायल’ का वैश्विक बहिष्कार
दुनिया भर में इजरायल को भारी बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है.
मिस्त्र में स्टारबक्स ने कथित तौर पर बहिष्कार से आर्थिक रूप से प्रभावित होने के बाद नवंबर के अंत में कई कर्मचारियों को निकाल दिया क्योंकि वह खर्चों में कटौती को मज़बूर था.
कुवैत में भी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किये गए, जिस दौरान विशाल बिलबोर्ड पर खून से सने बच्चों को प्रदर्शित करते हुए पूछा गया की “क्या आप इन हत्याओं के समर्थन में इजरायल के साथ हैं”.
साथ ही लोगों से ये गुजारिश भी की जा रही है की वो उन सभी उत्पादों का बहिष्कार करें जो इजरायल के समर्थन में है.
मिस्र, जॉर्डन और तुर्की सहित कई देशों में भी उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लक्ष्य करके बहिष्कार का आह्वान किया जा रहा है जिनका या तो इजरायल समर्थक रुख है या इजरायल के साथ वित्तीय संबंध हैं, जैसे कि मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और केएफसी.
इंडोनेशियाई स्थित मीडिया आउटलेट रिपब्लिक ने नवंबर में रिपोर्ट दी थी कि गाजा में चल रहे नरसंहार के कारण इंडोनेशियाई वकील इजरायल से जुड़े उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं.
(अलमयादीन की खबर से साभार )
Do read also:-
- उत्तरकाशी सुरंग हादसाः बचाव में लगे मज़दूरों के पैरों में चप्पल, कर रहे गम बूट के बिना काम
- उत्तराखंडः दिवाली से ही सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं 40 मज़दूर, सैकड़ों मज़दूरों ने शुरू किया प्रदर्शन
- मौत से लड़ते कटे टनल के वो सात घंटे, उत्तराखंड हादसे में बचे कर्मियों की आपबीती
- “हम मर जायेंगे लेकिन वेदांता को अपनी 1 इंच भी जमीन खनन के लिए नहीं देंगे” – ओडिशा बॉक्साइट खनन
- विश्व आदिवासी दिवस: रामराज्य के ‘ठेकेदारों’ को जल जंगल ज़मीन में दिख रही ‘सोने की लंका’
- “फैक्ट्री बेच मोदी सरकार उत्तराखंड में भुतहा गावों की संख्या और बढ़ा देगी “- आईएमपीसीएल विनिवेश
- “किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़े होने का दावा करने वाले भगवंत मान आज क्यों हैं चुप “
- ओडिशा पुलिस द्वारा सालिया साही के आदिवासी झुग्गीवासियों पर दमन के खिलाफ प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Subscribe to support Workers Unity – Click Here
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें।)