ब्रिटेन में क्रिसमस और नये साल के दौरान हजारों रेल कर्मी जायेंगे हड़ताल पर, RTM ने रेल ऑपरेटरों के प्रस्ताव को ख़ारिज किया
ब्रिटेन के सबसे बड़े रेल ट्रेड यूनियन आरटीएम ने ट्रेन ऑपरेटरों के साथ अपने लंबे समय से चल रहे विवाद को हल करने के इरादे से एक बेहतर वेतन प्रस्ताव को रविवार को खारिज कर दिया है।
इस प्रस्ताव के ख़ारिज होने के बाद आरटीएम ने कहा है कि दिसंबर के अंत में और अगले साल जनवरी के सुरुआत में नियोजित हड़तालों के बारे में हजारों रेल कर्मियों को सूचित किया जायेगा।
RMT announces new rail strike for Christmas Eve https://t.co/Mz0Tt74jqg #uk #railway #train pic.twitter.com/ysCfEwSdAF
— RAILNEWSUK (@RAIL_NEWS_UK) December 6, 2022
उक्त घटनाक्रम के चलते ब्रिटेन में क्रिसमस और नये साल के जश्न के दौरान रेल यातायात व्यवस्था के ठप होने की आशंका बढ़ गयी है।
वेतन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में 40 हजार से अधिक रेलकर्मी 13-14, 16-17, 24-27 दिसंबर और जनवरी 2023 में 3-4 और 6-7 तारीख को वॉकआउट करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें-
- अमेरिकाः रेलवे यूनियनों और बाईडेन प्रशान से बीच हुआ समझौता, पर हड़ताल की तलवार लटकी हुई है
- वर्जीनिया में यूनियन की ही बात नहीं मानी वोल्वो मजदूरों ने, चले गए फिर से हड़ताल पर
रविवार को, आरएमटी ने कहा कि उसने 2022 और 2023 में प्रस्तावित हड़ताल की कार्रवाइयों से के मद्देनजर ट्रेन ऑपरेटरों की ओर से प्रस्तावित 4% की वेतन वृद्धि की पेशकश को खारिज कर दिया था।
RMT general secretary Mick Lynch said the offer ‘does not meet any of our criteria for securing a settlement on long-term job security, a decent pay rise and protecting working conditions’. pic.twitter.com/nqMpuHjnZe
— Metro (@MetroUK) December 5, 2022
आरएमटी के महासचिव मिक लिंच ने कहा कि संघ रेल परिचालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले रेल वितरण समूह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर रहा है, क्योंकि यह लंबी अवधि की नौकरी की सुरक्षा, एक अच्छी वेतन वृद्धि और सुरक्षा पर समझौता हासिल करने के लिए इसके किसी भी मानदंड को पूरा नहीं करता है।
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)