हॉलीवुड में 60 सालों की सबसे बड़ी हड़ताल, टॉम क्रूज, एंजलीना जोली जैसे सुपर स्टार्स ने दिया समर्थन

हॉलीवुड में 60 सालों की सबसे बड़ी हड़ताल, टॉम क्रूज, एंजलीना जोली जैसे सुपर स्टार्स ने दिया समर्थन

अमेरिकी फ़िल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड में काम करने वाले लोगों की ऐतिहासिक हड़ताल से हंगामा मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 63 साल में पहली बार इतनी बड़ी हड़ताल हुई है.

छह दशकों में ये पहला शटडाउन है, जहाँ इतने सारे क्रिएटिव राइटर्स और एक्टर्स हड़ताल पर बैठे हैं और टॉम क्रूज, एंजेलिना जोली जैसे सुपर स्टार्स ने इसका समर्थन किया है.

दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से हॉलीवुड में डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम हो रहे हैं.

इसकी वजह से राइटर्स को काम नहीं मिल रहा है, साथ ही उन्हें काम से भी निकला जा रहा है.

मालूम हो की इसी साल मई के महीने में राइटर्स ने मुआवज़ा बढ़ाने की और AI के आने के बाद उनके अधिकारों को सुरक्षा देने की मांग करते हुए हड़ताल की थी.

यूनियन का कहना था की स्ट्रीमिंग एरा में पेमेंट्स, बढ़ती महंगाई में कॉन्ट्रैक्ट्स बरकार रखना और एआई से नौकरी जाने का खतरा है.

इसी महीने 14 जुलाई को हॉलीवुड के एक्टर्स के संगठन ने भी राइटर्स की मांग को जायज़ बताते हुए हड़ताल का समर्थन किया.

चर्चित वेबसाइट अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड – अमेरिकन फ़ेडरेशन ऑफ़ टेलिविज़न ऐंड रेडियो आर्टिस्टिस (Screen Actors Guild- American Federation of Television and Radio Artists- SAG-AFTRA) द्वारा हड़ताल की घोषणा तब की गई जब यूनियन एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर्स के साथ एक नए लेबर एग्रीमेंट पर समझौता नहीं हो पाया।

आरोप थे कि ना तो उनको सही पैसे मिल रहे हैं और एआई के कारण काफी ज्यादा समस्या भी आ रही है। स्टूडियोज़ और यूनियन के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया जिसके बाद हड़ताल शुरू करने की घोषणा की गई.

दुनियाभर में SAG-AFTRA के लाखों सदस्य हैं. इनमें हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज़, एंजलीना जोली, जॉनी डेप भी शामिल हैं. मेरिल स्ट्रीप, बेन स्टीलर और कॉलिन फैरल जैसे सितारों ने पहले ही स्ट्राइक को अपना सपोर्ट दिया है.

प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का रुख़

दूसरी तरफ प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का कहना है की कोरोना से पैदा हुई चुनौतियों ने स्टूडियो पर दबाव डाला, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़रहा है.

इसके साथ साथ स्टूडियो के शेयर मूल्यों में भी भारी गिरावट देखी गई और प्रॉफिट मार्जिन कम हो गई क्योंकि दर्शक काफी कम हो गए और घरेलू दर्शक केबल और नेटवर्क टेलीविजन से दूर ओटीटी की तरफ जा रहे हैं.

कई मिडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि हड़ताल की वजह से कई बड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज प्रभावित हो रही हैं, जिनकी वजह से स्टूडियोज को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

विवाद के निपटारे के लिए आने वाले दिनों में यूनियन और स्टूडियोज के बीच जल्दी ही अगले दौरो की बैठकें होने वाली हैं.

(कॉपी अभिनव.)

वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें

(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुकट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)

Workers Unity Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.