जब आप सो रहे हों एक आंख ज़रूर खुली रहनी चाहिए – ओचो ओबुरु की 10 कविताएं
युगांडा के प्रमुख कवि सोलोमन ओचो-ओबुरु की 10 छोटी कविताएं।
(1)
जब आप सो रहे हों
जब आप सो रहे हों
एक आंख ज़रूर जगी होनी चाहिये
क्योंकि जब ख़तरा आ ही जाये सिर पर
वह एक गवाह तो हो ही सकती है
जब आप सो रहे हों
एक हाथ को तो मुस्तैद होना ही चाहिये
क्योंकि यदि आ ही जाये कोई लुटेरा
वह शरीर का बचाव तो कर सकता है
जब आप सो रहे हों
एक कान को सतर्क रहना ही चाहिये
क्योंकि यदि कोई फुसफुसाये
वह राज़ की बात सुन तो सकता ही है
आप यदि मर भी जाते हैं, तब भी मरें नहीं
मौत को इतनी भी छूट न दें कि वह आपको मार दे
(2)
नीले आसमान वाला शयनकक्ष और आप
नीला आसमान हर शयनकक्ष में होता ही है
यदि वह नहीं है आपके शयनकक्ष में
तो एक लंबी सीढ़ी लें, लेकर आयें उसे नीचे
अगर कुछ ज़्यादा भी खींच लिया हो आपने
पड़ोसियों को तो बिल्कुल भी न दें
अगर आपकी कोशिशों से स्याह आसमान चला आया हो
इस खेल को अपने तक ही रखें
शरद के आ जाने तक, जबकि आसमान एकदम साफ़ होता है
(3)
जन्म पर
पिता ने दीं मुझे महत्वाकांक्षाएं
मां ने मुझे आशा दी
समाज ने मुझे दीं लाल आंखें
लेकिन मैंने ख़ुद को चुना
कचरे के डिब्बे में से
(4)
सामान्य नत्थी भोजन
मनमौजी के लिये मुस्कान
कटु-हृदय के लिये क्रोध
विनम्रता रहमदिल के लिये
(5)
द्वंद्वयुद्ध
तितली और
टिड्डे में भिड़न्त हुई
दोनों ने गंवाये अपने पंख
मुर्गी आ पहुंची भोजन को
(6)
जानता हूं स्त्रियां हाइ हील क्यों पहनती हैं
घोड़ों की तरह बन जाने की
उनकी ख़्वाहिश ज़ाहिर होती है
वे हवा से बातें करना चाहती हैं
फर्राटे भरना चाहती हैं
अपरिचित रास्तों पर
(7)
मेरे पति एक प्रतिभा हैं
पटाया मुझे चीनी बोल कर
अरबी बोल कर शादी की
लैटिन बोल कर तलाक दे दिया
(8)
वे जो लिखते हैं
वे जो व्यतीत करते हैं समय
वर्तमान का अतीत लिखने में
अनुबंध पर और आनन्द के लिये,
ताक़तवर के कानों को सुख देते हैं
वे जनता की भावना से विश्वासघात करते हैं
प्रतिभावान लोगों की प्रतिभा को बनाते हैं बंदी
(9)
एक-एक करके
वह उतारती है
अपना दिल
अपना मानस
फिर मांस
अब मैं नंगा हूं
(10)
हर रास्ते की मंज़िल है
हर रास्ता कहीं तो पहुंचता ही है
आज नहीं तो कल यह होगा ज़रूर
वे जो अपने रास्तों में सोये पड़े हैं
उनके लिये कोई भी रास्ता नहीं पहुंचता कहीं
(अंग्रेज़ी से अनुवाद- राजेश चन्द्र, 28 अक्टूबर, 2017)
(वर्कर्स यूनिटी स्वतंत्र निष्पक्ष मीडिया के उसूलों को मानता है। आप इसके फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर इसे और मजबूत बना सकते हैं। वर्कर्स यूनिटी के टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)