‘दी सेंटीपीड’ : आज के दौर के ‘दुःस्वप्न’ का यथार्थ…
By मनीष आजाद
“एक सपने में मैंने देखा कि सड़क पर खून फैला हुआ है और एक व्यक्ति जिसने महंगा सूट व सभी उंगलियों में हीरे की अँगूठी पहनी हुई है, वह ताज़े करेंसी नोटों से इस खून को ढंक रहा है।”
यह ‘ब्रेव न्यू इंडिया’ की तस्वीर है। और इसी की कहानी कहता है यह उपन्यास ‘दी सेंटीपीड’ (The Centipedes). पीयूष श्रीवास्तव का यह उपन्यास पिछले साल ‘Notion Press’ से छपा है।
यह उपन्यास शुरू में एक राजनीतिक निबंध की तरह शुरू होता है लेकिन धीरे धीरे अपनी गति पकड़ता है और उस ‘ताकतवर’ क्लास की कहानी बहुत बेबाकी से कहता है जो न सिर्फ भ्रष्ट है बल्कि ‘मिडास टच’ (Midas touch) की तरह जिसे भी छूता है उसे अनिवार्यतः भ्रष्ट बना देता है।
‘फूको’ द्वारा बार बार दोहरायी गयी उक्ति याद आ जाती है- ‘Power corrupts and Absolute power corrupts absolutely.’
लेकिन यहां पावर भ्रष्ट ही नहीं करती, बल्कि अमानवीय (dehumanize) भी बनाती है। ‘बद्रेश्वर’ की कहानी इसका उदाहरण है जो उपन्यास की मुख्य विषयवस्तु भी है।
यह कहानी वास्तव में ‘निर्भया कांड’ की कहानी है, जिसे लेखक छुपाने का प्रयास भी नहीं करता।
‘बद्रेश्वर’ की कहानी कहते हुए लेखक बेहद सजग है और यह साफ उभर कर आता है कि ‘बद्रेश्वर’ का ‘मेटामारफोसिस’ (metamorphosis) इसी व्यवस्था के चंगुल में घटित होता है।
यह स्पष्टता बनी रहे, इसके लिए लेखक लिख भी देता है- “…Who had unwittingly become the victim of monsters.”
ऐसे कम उपन्यास होते हैं, जो अपने शीर्षक से भी कहानी में एक अर्थ भर रहे होते हैं। ‘सेंटीपीड’ यानी कनखजूरा के दर्जनों पैर होते हैx। 2-4 पैर यदि क्षतिग्रस्त हो भी गए तो भी उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।
आज जो सत्ता में है, उसके पीछे जिस संगठन की ताकत है, उसके भी दर्जनों पैर हैं। उसके बारे में किसी ने लिखा था कि वह समाज मे एक संगठन नहीं है, बल्कि समाज का संगठन है।
ये भी पढ़ें-
- ‘गायब होता देश’ और ‘एक्सटरमिनेट आल द ब्रूटस’ : एक ज़रूरी उपन्यास और डाक्युमेंट्री
- ‘जब 6 लोगों का परिवार एक तंग कमरे में रहता है और ईश्वर के पास विशाल अट्टालिका!’ सबीर हका की कविताएं
सत्ता में आने से पहले उसकी बेचैनी को लेखक ने बहुत पॉवरफुल तरीके से यों रखा है-“like the desperate movement of a centipede in the gutter.”
पूरी कहानी एक पत्रकार के नज़रिए से बयां की गयी है, इसलिए यहाँ पत्रकारिता की दुनिया के उन अंधेरे कोनों पर भी रोशनी पड़ती है, जिसके बारे में आम लोगों को आमतौर पर जानकारी नहीं रहती।
अख़बार के मालिक का यह कहना कि उसे संपादक की कुर्सी पर ‘हिजड़े’ चाहिये, सिहरन से भर देता है।
बिना ज्यादा कुछ कहे लेखक अख़बार के मालिकों का गलीजपन पाठक के सामने ला देता है।
पूरे उपन्यास में लेखक काफी सजग है। उसकी वैचारिक सजगता इस ”ब्रेव् न्यू वर्ल्ड’ के रंगीन कालीन को उठा कर उसके अंदर की गंदगी को देखने का साहस मुहैया कराती है, लेकिन एकाध जगह लेखक चूक भी गया है। जाहिर है, वहां थोड़ी निराशा होती है।
पृष्ठ 32 पर जब लेखक यह कहता है कि पहले जो आतंकवाद जम्मूकश्मीर, नॉर्थईस्ट तक सीमित था, अब वह पूरे भारत मे पसर रहा है, तो वह अनजाने ही आतंकवाद और वहाँ चल रहे राष्ट्रीयता के आंदोलन की स्पष्ट सीमारेखा को धुंधला कर देता है।
ये भी पढ़ें-
- मराठी के जनकवि लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठे जिन्हें महाराष्ट्र का गोर्की कहा गया
- फिल्मकारों का फिल्मकार गोदार, जो फिल्मों को दुनिया बदलने का माध्यम मानते थे
इसी तरह पेज 102 पर लेखक पहले यह वस्तुगत सूचना देता है- “My editor was a homosexual.” उसके बाद उसके उस व्यवहार का विवरण देता है, जिसके कारण लेखक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
यहां अनजाने ही लेखक उसके आपत्तिजनक व्यवहार के लिए उसके सेक्सुअल ओरिएंटेशन (sexual orientation) को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जो कि गलत है।
LGBTQ+ के आज के समय में यह और भी आपत्तिजनक है।
बहरहाल, अंत में लेखक इस ”ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की सदस्यता से ‘इस्तीफ़ा’ दे देता है। अब वह किस दुनिया की सदस्यता लेगा? यह पाठक के सामने भी एक खुला लेकिन महत्वपूर्ण सवाल है, जिसका जवाब उसे खुद ढूंढना है।
इसकी भाषा बहुत ही सरल और प्रवाहपूर्ण है। हम जैसे हिंदी पाठक बिना डिक्शनरी देखे पूरा उपन्यास एक सांस में पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
- ‘मृत्यु-कथा’- बस्तर, दांतेवाड़ा, अबूझमाड़ में आदिवादी संघर्ष की सच्चाई बयां करती किताब
- भावी पीढ़ियों के नाम- बर्तोल्त ब्रेख्त की कविता
वर्कर्स यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए सब्स्क्रिप्शन ज़रूर लें- यहां क्लिक करें
(वर्कर्स यूनिटी के फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब को फॉलो कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। मोबाइल पर सीधे और आसानी से पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें।)